Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, August 18, 2015

बस्तर में आदिवासियों की ज़मीनें छीन कर उद्योगपतियों को देने का काम जोरो से जारी है . इसके लिए सरकार आदिवासियों के घरों पर हमले कर रही है , सरकार आदिवासियों की हत्याएं कर रही है , आदिवासी लड़कियों से बलात्कार किये जा रहे हैं , ताकि आदिवासी ज़मीनें छोड़ कर डर कर भाग जाएँ

   
Himanshu Kumar
August 17 at 3:12pm
 
बस्तर में आदिवासियों की ज़मीनें छीन कर उद्योगपतियों को देने का काम जोरो से जारी है .

इसके लिए सरकार आदिवासियों के घरों पर हमले कर रही है ,

सरकार आदिवासियों की हत्याएं कर रही है ,

आदिवासी लड़कियों से बलात्कार किये जा रहे हैं ,

ताकि आदिवासी ज़मीनें छोड़ कर डर कर भाग जाएँ

बस्तर से हिड़मे दिल्ली आयी है

हिड़मे जब पन्द्रह साल की थी तब पुलिस ने मेले से हिड़मे अपहरण कर लिया ,

थाने में बलात्कार और भयानक पिटाई करने के बाद हिड़मे को आठ साल जेल में रखा गया ,

आठ साल बाद हिड़मे को निर्दोष घोषित किया गया और रिहा कर दिया गया

हिड़मे का जीवन बरबाद कर दिया गया ,

उसके माता पिता मर गए ,हिड़मे भयानक तकलीफ में है

हिड़मे न्याय की उम्मीद में दिल्ली आयी है

सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी अपनी प्रतारणा के बाद अब बस्तर के पीड़ित आदिवासियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं .

सरकार अब सोनी सोरी और लिंगा कोडोपीके पीछे पड़ी हुई है ,

सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी के जीवन पर सरकारी हमला हो सकता है

अथवा सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी को फर्ज़ी मुकदमों में फिर से फंसाया जा सकता है .

सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी का जीवन और आज़ादी खतरे में है

कल मंगलवार 18 अगस्त मंगलवार को शाम 4:30 बजे प्रेस क्लब दिल्ली में आइये,

हम सब चर्चा करेंगे और बस्तर के आदिवासियों के साथ अपनी एकजुटता दिखाएँगे

प्रेस कांफ्रेंस को सोनी सोरी , प्रशांत भूषण , अरुंधती राय और हिमांशु कुमार संबोधित करेंगे

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors