Saturday, June 28, 2014

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले
गरम रोला मज़दूरों की उन्‍नत राजनीतिक चेतना का पता इसी से बात से लगता है कि उन्‍होने अपने बीच से तमाम दलालों को पीट बाहर किया। इंकलाबी मज़दूर केन्‍द्र के इस दलाल कार्यकर्ता की कारगुजारियों का पता जब मज़दूरों को चला और उन्‍होने खुद देखा कि किस तरह ये दलाल श्रम विभाग के अधिकारी की गाड़ी में घूम रहा है तो उन्‍होने इसके साथ वही सलूक किया जो एक हड़ताल तोड़ने वाले गद्दार के साथ किया जाना चाहिये।
इसके बाद खुन्‍नस में आकर इन दलालों ने पूरे आन्‍दोलन को बदनाम करने की साजिश शुरू की और कहा कि ये मज़दूर किसी शर्मनाक समझौते का इन्‍तजार कर रहे हैं। उसी दिन शाम को मज़दूरों ने ये हड़ताल सम्‍मानजनक तरीके से जीत ली। मज़दूरों की ये जीत ऐसे सभी हड़ताल तोड़क गद्दारों के मूँह पर एक तमाचा है।
https://www.youtube.com/watch?v=S11KvcKXsoo
YOUTUBE.COM
LikeLike ·  · 

No comments:

Post a Comment