Saturday, May 31, 2014

मैने अपने दोस्त से पूछा ! मान लिजिए /आपके बहन के साथ /सामुहिक बलात्कार हुआ है तो आप क्या करेगे? दोस्त ने छूटते ही कहा/मै बलात्कारियो को धन्यवाद दूगाँ/क्यो कि / आज बलात्कार /नैतिक बल है/कही कुछ भी करो /डरो नही /आपकेसाथ पुलिस दल है~


मैने अपने दोस्त से पूछा ! मान लिजिए /आपके बहन के साथ /सामुहिक बलात्कार हुआ है तो आप क्या करेगे? दोस्त ने छूटते ही कहा/मै बलात्कारियो को धन्यवाद दूगाँ/क्यो कि / आज बलात्कार /नैतिक बल है/कही कुछ भी करो /डरो नही /आपकेसाथ पुलिस दल है~


May 29 
 

ये तस्वीर किसी तालिबानी इलाके की नहीं जनाब, ये अपने हिन्दुस्तान की है। जिसे देखकर आप भी ये सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई ये हिन्दुस्तान ही है। जानिए कैसे गैंगरेप के बाद पेड़ से टांग दी गईं नाबालिग बहनें...

http://www.bhaskar.com/article/UP-sisters-killed-after-alleged-gang-rape-in-up-bjp-slams-sp-government-4629355-NOR.html

धारा 370 के बारे में कई भ्रांतियां हैं, एक भ्रांति दूसरे राज्य के नागरिकों द्वारा कश्मीर में जमीन नहीं खरीदने के बारे में भी है. ऐसा लगता है कि यह प्रावधान कश्मीरी अलगाववादियों की देन है, मगर हकीकत में यह प्रावधान 1846 से ही लागू है, जब डोगरा राजा गुलाब सिंह ने अंग्रेजों से 75 लाख में कश्मीर को खरीदा था. राजा की शर्त थी कि जब सारा कश्मीर हमारा है तो बाहरी यहां जमीन क्यों खरीदे. बाद में संविधान सभा ने धारा 370 में इसे इस वजह से शामिल कर लिया कि कश्मीर जैसे खूबसूरत राज्य में जितनी कम भीड़ हो उतना अच्छा है. यह खास तौर पर नेहरू जी की सलाह थी, जिनका गृह राज्य कश्मीर है.

आप दोनों वक़्त पेट भरकर खाना खाते होंगे, दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो एक वक़्त खाना खाकर भी पेट नहीं भर पाते!

कृपया खाना बरबाद ना करें, ये कोई एक पेट भरने के काम आ सकता है! — with Yash Bairagi and 48 others.
Unlike ·  · 
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment