Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, April 4, 2012

चीन के मुकाबले सुदृढ़ है भारतीय नौसेना: विशेषज्ञ

चीन के मुकाबले सुदृढ़ है भारतीय नौसेना: विशेषज्ञ

Wednesday, 04 April 2012 13:34

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (एजेंसी) विशेषज्ञों के अनुसार भारत की नौसेना अपनी समु्रदी सीमा की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है और क्षेत्र में प्रभावशाली चीन के मुकाबले काफी सुदृढ़ भी है।

लेकिन समु्रदी क्षेत्र के बढ़ते हुए महत्व के मद्देनजर इसे और सशक्त बनाए जाने की जरूरत है।
दिल्ली स्थित 'नेशनल मैरिटाइम फाउंडेशन' में 'एसोसिएट फेलो' और विदेशी मामलों के विशेषज्ञ डॉ. अमित सिंह का कहना है कि पांच अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मैरिटाइम दिवस जैसे आयोजन समु्रदी क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाते हैं।
उन्होंने 'भाषा' से बातचीत में कहा, ''देश की विशाल समु्रदी सीमा को देखते हुए हमें नौसेना पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है और हम इसमें काफी हद तक सफल भी रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि क्षेत्र में सामरिक मामले में प्रभावशाली चीन की नौसेना भी हमसे लगभग 10 साल पीछे है।''
डॉ. अमित ने इस संदर्भ में कहा, '' हमारे पास विमानवाहक युद्धपोत मौजूद है जबकि चीन अभी यह क्षमता पाने की कवायद में ही जुटा है। इसके अलावा भारत अपने बेड़े में परमाणु ईधन से चलने वाली पनडुब्बियों को भी शामिल कर रहा है।''

क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बारे में अमित ने कहा, ''चीन की कथनी व करनी में मौजूद बड़े अंतर और उसके आक्रामक रुख को देखते हुए हम उस पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर पाते। हाल के वषो' में समु्रदी क्षेत्र में उसकी बढ़ती हुई गतिविधियों से हमें सतर्क रहने की जरूरत है।''
उन्होंने कहा कि समु्रदी क्षेत्र पर अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए हमें क्षेत्र में अपने लिए सहयोग बढ़ाने पर बल देना चाहिए।
अमित ने कहा, ''मुंबई हमलों में समु्रदी क्षेत्र के इस्तेमाल की सचाई को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और भविष्य में इस तरह के वाकयों से बचने के लिए तटों की सुरक्षा की समीक्षा होती रहनी चाहिए।''
पाकिस्तान व श्रीलंका के साथ मछुआरों की समस्या और समु्रदी डकैती के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने कानून को और पुख्ता बनाने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors