Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, April 22, 2012

विधायक के अपहरण से माओवादियों का अंतर्विरोध सामने आया

विधायक के अपहरण से माओवादियों का अंतर्विरोध सामने आया

Sunday, 22 April 2012 15:39

भुवनेश्वर, 22 अप्रैल (एजेंसी) ओडिशा की सत्ता पर काबिज बीजू जनता दल :बीजद: के विधायक झिना हिकाका को अगवा किए जाने की घटना के बाद माओवादियों का अंतर्विरोध खुलकर सामने आ गया है। माओवादियों के एक धड़े ने आज हिकाका की रिहाई के एवज में चासी मुलिया आदिवासी संघ के जेल में बंद सभी सदस्यों को रिहा करने की मांग की जबकि दूसरे धड़े की मांग है कि विधायक के भविष्य का फैसला अब 'प्रजा अदालत' पर छोड़ देना चाहिए । 
भाकपा :माओवादी: की श्रीकाकुलम-कोरापुट समिति के नेता दया ने मीडिया के एक तबके को जारी पत्र में लिखा है, ''हम जेल में बंद चासी मुलिया आदिवासी संघ के सदस्यों की रिहाई की मांग करते हैं । यदि ओडिशा सरकार विधायक की रिहाई के प्रति गंभीर है तो उसे पहले उन सबको रिहा करना चाहिए ।''
तेलुगु में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि लक्ष्मीपुर से 37 वर्षीय विधायक झिना हिकाका की रिहाई में हो रही देर के लिए सरकार जिम्मेदार है । पत्र में यह भी कहा गया है कि माओवादी सरकार की नीतियों और उसके रुख के खिलाफ हैं । 

दया के पत्र से माओवादियों के विरोधाभासी रुख का पता चलता है क्योंकि भाकपा :माओवादी: की आंध्र ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति के प्रवक्ता जगबंधु ने एक आॅडियो संदेश में कहा कि अगवा किए गए विधायक के भाग्य का फैसला 25 अप्रैल को 'प्रजा अदालत' मेंं होगा । 
बंधक संकट के समाधान के लिए प्रयासरत ओडिशा सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ''दया का नया पत्र काफी भरमाने वाला है। जगबंधु कुछ कहता है जबकि दया चासी मुलिया आदीवासी संघ के जेल में बंद सभी सदस्यों की रिहाई की मांग कर रहा है । हमें नहीं मालूम कि दोनों में कौन सही है ।''
इसके अलावा, दया के पत्र में कहीं भी 'प्रजा अदालत' का जिक्र नहीं है । 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दया माओवादी संगठन के पदसोपान में जगबंधु से कहीं नीचे है ।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors