Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, April 6, 2012

कोलकाता में भारी बारिश से यातायात प्रभावित

कोलकाता में भारी बारिश से यातायात प्रभावित

Friday, 06 April 2012 12:35

कोलकाता, छह अप्रैल (एजेंसी) भारी बारिश के कारण आज सुबह कोलकाता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुयी। बारिश के कारण रेल यातायात में भी बाधा पड़ी। 
मौसमविज्ञानियों ने बताया कि आज सुबह 63 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी। यह बारिश मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में उठे चक्रवात के कारण हुयी है। 
उन्होंने बताया कि आज सुबह बारिश के साथ तेज बिजली भी कड़कने से केबल लाइन और कुछ क्षेत्रों में सड़क किनारे के पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सियालदाह दक्षिण क्षेत्र और हावड़ा संभाग की कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित हुयीं। हालांकि इसके कारण किसी भी रेल को रद्द नहीं किया गया। 
पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। 
कोलकाता के पड़ोसी जिलों हावड़ा, हुगली और उत्तरी एवं दक्षिणी 24 परगना में भी बारिश हुयी। 
मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में फिर से बारिश होने का अनुमान जताया है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors