Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, June 2, 2015

मजबूरी का नाम बाबासाहेब डा.भीमराव अंबेडकर पलाश विश्वास

मजबूरी का नाम

बाबासाहेब डा.भीमराव अंबेडकर

पलाश विश्वास

जबूत कर रहे हैं।

आरएसएस, भाजपा और भारतीय राज्य एक बार फिर बाबासाहेब आंबेडकर को अपनी राजनीति को जायज ठहराने के लिए उनको 'अपनाने' की कोशिश कर रहा है. उन्हें एक 'हिंदू राष्ट्रवादी' बताना इसी साजिश का हिस्सा है. लेकिन जातियों के उन्मूलन और ब्राह्मणवाद के ध्वंस के लिए लड़ने वाले  बाबासाहेब का जीवन, चिंतन, उनके संघर्ष और उनका लेखन उन सभी चीजों के खिलाफ खड़ा है, जिनका प्रतिनिधित्व संघ, भाजपा या भारतीय राज्य करते हैं. मिसाल के लिए देखिए कि उन्होंने हिंदू राज के बारे में क्या कहा था. उनकी किताब पाकिस्तान ऑर द पार्टीशन ऑफ इंडिया से. बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें याद करते हुए.


''अगर हिंदू राज असलियत बन जाता है, तो इसमें संदेह नहीं कि यह इस देश के लिए सबसे बड़ी तबाही होगी. हिंदू चाहे जो कहें, हिंदू धर्म स्वतंत्रता, बराबरी और भाईचारे के लिए खतरा है. इस लिहाज से यह लोकतंत्र के साथ नहीं चल सकता. हिंदू राज को किसी भी कीमत पर रोकना होगा.''- डॉ. बी.आर. आंबेडकर


मित्रों,माफ करना कि बाबासाहेब की 125वीं जयंती के वार्षिक उत्सव के सत्तावर्गीय आयोजन और सत्तावर्ग में बाबासाहेब के दखल के लिए मचे घमासान महाभारत के मृग मरीचिका माहौल को साफ करने के लिए हमें ऐसा कहना लिखना पड़ रहा है।


बाबासाहेब हमारे वजूद में हैं और बाबासाहेब उनके लिए मजबूरी है क्योंकि अंधी पागल दौड़ के इस मुक्त बाजार में गांधी और गोलवलकर के नाम वोट नहीं मिल सकते,राम मंदिर के नाम पर भी बहुजनों के वोट नहीं मिल सकते,वोट मिलेंगे तो बाबासाहेब के नाम पर।


बाबासाहेब का नाम उनकी मजबूरी है और बाबासाहेब हमारा वजूद है।


अब हम तय करें कि हम अपना वजूद किस हद तक इस जनसंहारी गरम नरम हिंदुत्व के द्वैत अद्वैत वैदिकी प्रभूव्रग के मनुस्मृति शासन के हवाले करने को तैयार हैं।


आज अरसे बाद आदरणीय डा. आनंद तेलतुंबड़े के साथ घंटे भर की बातचीत हुई।वे नेशनल प्रोफेसर हैं और उन्हें फुरसत में पकड़ना बेहद मुश्किल होता है


वैसे मैं कद काठी से बौना हूं और नैनीताल में तो भौगोलिक समस्या हो जाती थी।शेखर पाठक जैसे साढ़े छह फुट ऊंचाई के विद्वान प्रोफेसर के साथ खड़े होने में।वह तो उमा भाभी हमारे कद की हैं तो हमारी हिम्मत बंधी।संजोगवश देशभर में हमारे मित्रों की हैसियत और ऊंचाई हमसे लाख गुणा बेहतर हैं।


हम चूंकि मौजूदा स्ताई बंदोबस्त को हिंदू राष्ट्र मानकर जाति उन्मूलन की एजंडा की बात कर रहे हैं,हम चूंकि अस्मिताओं और भाषाओं की दीवारें तोड़कर सत्तावर्ग की वर्तनी,व्याकरण,सौंदर्यबोध और बाजार के नियमों और सत्ता के अनुशासन के खिलाफ देश जोड़ने और एक फीसद से कम मिलियनर बिलियनर सत्तावर्ग के खिलाफ देश की बाकी जनता को लामबंद करके परिवर्तन के जरिये समता और सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैंः


हम चूंकि हिंदू राष्ट्र की बुनियाद पुणे करार को मान रहे हैं और मान रहे हैं कि आरक्षण ग्लोबीकरण उदारीकरण और निजीकरण के इस नरसंहारी समय में वैश्विक पूंजी के इस अनंत वधस्थल पर उत्पादक समुदायों और समूहों के अनिवार्य मृत्यु उत्सव में वैदिकी कर्मकांड के मंत्रोच्चार के बराबर फर्जीवाड़ा के सिवाय कुछ नही है,जिसे आधार मानकर हत्यारों की जमात छह हजार से ज्यादा जातियों में बंटे बहुजनों को लाखों अस्मिताओं में खंडित करके तमाम संसाधनों पर काबिज होकर देश बेचो कार्निवाल में शत प्रतिशत हिंदुत्व का नरसंहार महोत्सव मना रहा है और जाति संघर्ष जाति अस्मिता को सत्ता की चाबी मानकर मिथ्या आरक्षण को कामयाबी का एक मात्र रास्ता मानकर आपस में महाभारत के जरिये गुलामी के स्थाई बंदोबस्त में आजाद और खुशहाल मान रहे हैं वध्य जनताः

तो इस घनघोर वैदिकी हिंसा के मध्य बाबासाहेब की प्रासंगिकता पर बहस और संवाद सबसे जरुरी है।


बार बार, बार बार गरम और नरम हिंदुत्व का विकल्प चुनकर जो यह सिस्टम फेल हैः

फेल है धर्मनिरपेक्षता,

फेल है अर्थ व्यवस्था,

फेल है संविधान,

फेल हैं लोकतंत्र और लोक गणराज्य,

फेल हैं नागरिक और मानवाधिकार,

फेल हैं मनुष्यता और सभ्यता,

पेल है प्रकिति और पर्यावरण,

फेल है समता और न्याय के सिद्धांत,

और फेल है बदलाव के तमाम सपने,

फेल हैं जनमत जनादेश और जनांदोलन,

और बार बार धर्मोन्मादी ध्रूवीकरण के मार्फत जो जनमत जनादेश का खेल मजबूत बना रहा है मनुस्मृति शासन मध्ये हिंदुत्व का यह नर्क,उसकी चीरफाड़ अब बेहद अनिवार्य है।


जो बदलाव का ख्वाब नहीं देख सकते। जिनकी इंद्रियां विकल हैं और जिनके रगों में मनुष्यता के लिए कोई खून बचा नहीं है,जो सत्तावर्ग के सामने आत्मसर्पण करके बाजार के सारे मजे लूटकर राम से हनुमान बनने को तत्पर है,जाहिर है कि यह बहस और संवाद उनके लिए नहीं हैं।ऐसे लोग हमें खारिज करें या हमें गालियों से नवाजे या हमारे खिलाफ फतवे जारी करें, या सीधे हमला करें, हमें इससे कुछ फर्क पड़ता नहीं है।


बदलाव के लिए किसी धर्मोन्मादी बजरंगी सेना की जरुरत नहीं होती और दुनिया के इतिहास ने बार बार साबित कर दिखाया है कि सत्ता के खिलाफ लड़ने का कलेजा बहुत कम लोग होता है,उन चंद लोगों की बदौलत इस कायनात की तमाम बरकतें और नियामतें दुनियाभर की शैतानी ताकतों के गठबंधन के बावजूद अब भी बची हुई हैं और हम दरअसल अपने देश में सचमुच के बदलाव के उन चंद बंदों की तलाश में हैं जो गरम हिंदुत्व और नरम हिंदुत्व के ताने बाने से बने इस हिंदू राष्ट्र को फिर वही सचमुच का भारतवर्ष बना दें।


मुझे अपनी प्रतिभा, अपनी शिक्षा दीक्षा और अपनी योग्यता की सीमाएं मालूम हैं और इसलिए हमेशा देशभर में अपने सबसे काबिल मित्रों से संवाद करके अपने विचारों को तराशने का काम करता रहता हूं।


मुझे डर यह था दरअसल कि जो मैं लिख रहा हूं,उसका अंबेडकरी विचारों से कोई अंतर्विरोध तो नहीं है और इसलिए हफ्तों से तेलतुंबड़े से बात करने का बेसब्र इंतजार कर रहा था।


तो आज घंटे भर की बातचीत के बाद हम लोगों ने तय किया है कि जब सत्ता वर्ग के दोनों खेमे हमारे बाबासाहेब के दखल के लिए छननी लेकर देश के समझदार बहुजनों का शिकार को निकले हैं कि बाबासाहेब के मंत्र जाप से उनके सत्ता समीकरण सध जायें,तो हम सच का सामना करेंगे और अपने इस निन्यानब्वे फीसद भारतीय प्रजाजनों को लागातार इस जन्नत का हकीकत बताते रहेंगे।


आज इस लंबी बातचीत का कुल जमा निष्कर्ष निकला- मजबूरी का नाम डा. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर।


हमने जब आनंद जी से निवेदन किया कि आज इसी शीर्षक से रोजनामचे की शुरुआत करता हूं तो वे बोले कि ऐसा लिख दोगे तो अंबेडकरी जनता बहुत नाराज हो जायेगी।


इस पर हमने कहा कि अंबेडकर का हर अनुयायी अब मुकम्मल देवदास है जो आत्मध्वंस का जलता हुआ प्रतीक है।वह नाराज हो या खुश,सच का सामना करने के सिवाय इस गैस चैंबर में रास्ता तोड़ निकालने का कोई उपाय नहीं है।पानी सर से ऊपर है और सारी हदें पार हैं,या तो जीना है या मरना है।अग मगर ,किंतु परंतु से काम लेकिन चलेगा नहीं।


दरअसल भारत में विकास गाथा और समरसता, समावेश, समायोजन  का कुल जमा यही है कि पहले मजबूरी का नाम महात्मा गांधी था,तो अब मजबूरी का नाम महात्मा गांधी है।


समता सामाजिक न्याय लोकतंत्र कानून का राज,नागरिक मानवाधिकार श्रम उत्पादन अर्थव्यवस्था राजकाज राजकरण प्रकृति और पर्यावरण,जलवायु और मौसम,जल जमीन जंगल नागरिकता और आजीविका के हकहकूक के तमाम मसलों के मद्देनजर भारतीय लोकतंत्र का सफर का दायरा गांधी और अंबेडकर का फासला है।


बाकी कुछ भी न बदला है और न बदलने जा रहा है क्योंकि सड़े हुए पानी में जीने की अब्यस्त हो गयी हैं मछलियां,और मछलियों को इस तालाब में किसी किस्म की हलचल से डर लगता है।


हमने अभी लिखना शुरु ही किया है।आपके कुछ उच्च विचार हों इस सिलसिले में तो हम इसे एक संवाद में भी बदल सकते हैं।लिखते हुए आपके लिखे का भी इंतजार रहेगा और इसलिए लिख लिखकर आंखरों की बौछार फेसबुक चौपाल पर करता जा रहा हूं।ताकि आप सुभीधे के मुताबिक अपनी राय दें चाहे आपकी भाषा कुछ भी हों।


यह सच है कि समान अवसरों के लिए अजा अजजा को आरक्षणा का स्थाई संवैधानिक व्यवस्था बाबासाहेब कर गये तो बाबासाहेब की ही सिफारिश पर अमल करते हुए अब पिछड़ों को भी आरक्षण है।आरक्षण महिलाओं को भी मिल रहा है।


आरक्षण से महिलाओं का सशक्तीकरण जरुर हुआ है लेकिन पुरषवर्चस्व के इस किले में स्त्री की दासी भोग्या शरीर सर्वस्व दशा और उसके रंगभेदी उपभोग के स्थाई बंदोबस्त को तोड़कर सही मायने में स्त्री मुक्ति जैसे इस मनुस्मृति शासन के अंत के बिना नहीं हो सकता,उसी तरह सारे के सारे कायदे कानून,संवैधानिक प्रावधान और लोकतंत्र और इंसानियत की महक से अलहदा मुक्तबाजार के इस जल्लादी धर्मोन्मादी जमींदारी विरासत में प्रजाजनों को सिर्फ आरक्षण से मुक्ति नहीं मिल सकती,जबकि ग्लोबीकरण उदारीकरण और निजीकरण के बारे में कोई जनचेतना नहीं है,जनांदोलन तो दूर की कौड़ी है।मुक्तबाजार में आरक्षण का धोखा है।नौकरियां खत्म है।


मेहनतकशों के हक हकूक खत्म हैं।बाबासाहेब के सारे श्रमकानून खत्म हैं।उत्पादनप्रमाली खत्म हैं।खुदरा कारोबार खत्म हैं।कृषि खत्म है।रोटी नही।रोजगार नहीं।पैसे हैं तो मौज करो।वरना न शिक्षा है,न रोजगार,न बिजली है ,न राशन पानी।न चिकित्सा है।यह हम सिलसिलेवार बता रहे हैं।बाजारों से लेकर उद्योगों तक,खेतों से लेकर चायबागानों तक,कलकारखानों में विदेशी पूंजी की एफडीआई तंत्रसाधना कर रहे हैं रंगबिरंगे कापालिक और नागरिकों की हैसियत शवसाधना में इस्तेमाल की जाने की लाश है और तमाम समूह और समुदायों में कबंधों का अनंत जुलूस हैं।


जल जंगल जमीन पहाड़ समुंदर नदियां मरुस्थल रण खनिज से लेकर पर्यावरण मौसम और जलवायु तक बाजार के हाथों में बेदखल है और हमारे हिस्से में भूकंप, भूस्खलन, अकाल, सूखा, बाढ़, दुष्काल, कुपोषण, भुखमरी, बीमारियों और आपदा का जो अनंत सिलसिला है वह सत्तावर्ग का सृजन है,उनका रचनाकौशल है और उनके लिए शेयर बाजार के भाव हैं राजकाज और राजकरण।


जब हम ऐसा कह रहे हैं तो इस मनुस्मृति बंदोबस्त के खिलाफ जनता को लामबंद करने के बजाये अंबेडकरी सौदागर तमाम हमें कटघरे में खड़ा करके आखिर इसी मुनाफावसूली के तंत्र को ही मजबूत कर रहे हैं और हमारे खून पसीने ,हमारी हड्डियों के टुकड़ों का ही कारोबार चला रहे हैं वे लोग।वही लोग सत्ता वर्ग के अलग अलग हिस्सों को नुमािंदगी करके पहले गांधी,मार्क्स लेनिल और लोहिया के विचारों की जुगाली करते हुए हिंदू राष्ट्र के सिपाह सालार औरमनसबदार बनते रहे हैं और अब वे अंबेडकर की नामावली ओढ़कर खूंखार भेड़ियों की फौज लेकर दलितों की बस्तियों में आखेट को निकले हैं।

मनुष्यता और सभ्यता के खिलाफ,प्रकृति और पर्यावरण के खिलाफ युद्धअपराधियों के हाथों बेदखल हैं बाबासाहेब बीमराव अंबेडकर।


हम सिर्फ तमाशबीन धर्माध भीड़ में तब्दील हिंदू राष्ट्र की पैदल सेनाएं हैं जो अश्वमेध के घोड़ों की टापों में खुशहाली खोजते हैं।


हमारे लोग तब बहुत नाराज होते हैं,जब हम मुक्त बाजार के बंदोबस्त में पुणे करार के तहत सत्तावर्ग के मिलियनरों बिलियनरों में शामिल रामों और हनुमानों की मलाईकथा कहते हुए बताते हैं कि बहुजनों को दरअसल आरक्षण से मिला  होगा जो कुछ,अब लेकिन कुछ नहीं मिलने वाला है और आरक्षण के जरिये सबकुछ हासिल कर लने के खातिर अपनी अपनी जाति को मजबूत बनाने की लड़ाई दरअसल मनुस्मृति शासन को मजबूत ही कर रही है, जो जाति की बुनियाद पर है और बहुजन जाति व्यवस्था को मजबूत करते हुए दरअसल हिंदुत्व की नर्क ही चुन रहे हैं ,जो उनकी गुलामी की वजह है और जिसके कारण लोक परलोक सुधारने की गरज से बाहुबलि हिंदुत्व के तंत्र मंत्र यंत्र को बनाये रखने में बहुजन हिंदू राष्ट्र की पैदल सेना बनकर अपने ही स्वजनों के नरसंहार में शामिल हैं।


हमने डा.आंनद तेलतुबड़े जो अंबेडकर के तमाम लिखे को डिजिटल बना चुके हैं और बाबासाहेब के ग्रांड सन इन ला हैं,उनसे निवेदन किया है कि वे जो सन 1991 के बाद आरक्षण के स्टेटस  पर लगातार शोध करते रहे हैं कि कितना आरक्षण लागू है ौर कितना नहीं है ,कितना वायदा है और कितना धोखा है,किन पदों पर प्रोन्नतियां मिली है और किन किन सेक्टरों में कितना आरक्षण मिला है,किन्हें आरक्षण मिला है और किन्हें नहीं मिला है,यह सारा सचआंकड़ों समते सारवजनिक कर दें,ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये और हमारे लोगों की आंकों पर बंधी हिंदू राष्ट्र की गुलामी की पट्टियां हट जायें।

आंबेडकर-पेरियार स्टडी सर्किल पर लगी पाबंदी पर अरुंधति रॉय का बयान

Posted by Reyaz-ul-haque on 5/30/2015 03:46:00 PM


कार्यकर्ता-लेखिका अरुंधति रॉय ने यह बयान आईआईटी मद्रास द्वारा छात्र संगठन आंबेडकर-पेरियार स्टडी सर्किल पर लगाई गई पाबंदी (नामंजूरी) के संदर्भ में जारी किया है. एक दूसरी खबर के मुताबिक, एपीएससी को लिखे अपने पत्र में भी उन्होंने यही बात कही है कि 'आपने एक दुखती हुई रग को छू दिया है – आप जो कह रहे हैं और देख रहे हैं यानी यह कि जातिवाद और कॉपोरेट पूंजीवाद हाथ में हाथ डाले चल रहे हैं, यह वो आखिरी बात है जो प्रशासन और सरकार सुनना चाहती है. क्योंकि वे जानते हैं कि आप सही हैं. उनके सुनने के लिहाज से आज की तारीख में यह सबसे खतरनाक बात है.'



एक ऐसे वक्त में, जब हिंदुत्व संगठन और मीडिया की दुकानें आंबेडकर का, जिन्होंने सरेआम हिंदू धर्म को छोड़ दिया था, घिनौने तरीके से खास अपने आदमी के रूप में प्रचार कर रही हैं, एक ऐसे वक्त में जब हिंदू राष्ट्रवादी घर वापसी अभियान (आर्य समाज के 'शुद्धि' कार्यक्रम का एक ताजा चेहरा) शुरू किया गया है ताकि दलितों को वापस 'हिंदू पाले' में लाया जा सके, तो ऐसा क्यों है कि जब आंबेडकर के सच्चे अनुयायी उनका नाम या उनके प्रतीकों का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाती है, जैसे कि खैरलांजी में सुरेखा भोटमांगे के परिवार के साथ किया गया? ऐसा क्यों है कि अगर एक दलित के फोन में आंबेडकर के बारे में एक गीत वाला रिंगटोन हो तो उसे पीट पीट कर मार डाला जाता है? क्यों एपीएससी को नामंजूर कर दिया गया?


ऐसा इसलिए है कि उन्होंने इस जालसाजी की असलियत देख ली है और मुमकिन रूप से सबसे खतरनाक जगह पर अपनी उंगली रख दी है. उन्होंने कॉरपोरेट भूमंडलीकरण और जाति के बने रहने के बीच में रिश्ते को पहचान लिया है. मौजूदा शासन व्यवस्था के लिए इससे ज्यादा खतरनाक बात मुश्किल से ही और कोई होगी, जो एपीएससी ने की है- वे भगत सिंह और आंबेडकर दोनों का प्रचार कर रहे थे. यही वो चीज है, जिसने उन्हें निशाने पर ला दिया. यही तो वह चीज है, जिसे कुचलने की जरूरत बताई जा रही है. उतना ही खतरनाक वीसीके का यह ऐलान है कि वो वामपंथी और प्रगतिशील मुस्लिम संगठनों के साथ एकजुटता कायम करने जा रहे हैं.

About 67 results (0.40 seconds)

Search Results

  1. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Sahara Samay

  2. महू में राहुल गांधी, बाबा साहेब की प्रतिमा पर ...

  3. Sahara Samay-6 hours ago

  4. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे हैं. यहां वह अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. बाबा भीमराव ...

  5. भाजपा का राहुल से सवाल, 58 सालों में अंबेडकर को ...

  6. Rajasthan Patrika-4 hours ago

  7. LIVE : राहुल ने महू में बाबा साहेब की प्रतिमा पर ...

  8. News18 Hindi-7 hours ago

  9. आज अंबेडकर की जन्‍मस्‍थली पहुंचेंगे राहुल गांधी

  10. Inext Live-9 hours ago

  11. महू में राहुल गांधी की रैली के विरोध में उतरा ...

  12. दैनिक जागरण-10 hours ago

  13. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Rajasthan Patrika

  14. Rajasthan Patrika

  15. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from News18 Hindi

  16. News18 Hindi

  17. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Inext Live

  18. Inext Live

  19. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from दैनिक जागरण

  20. दैनिक जागरण

  21. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Zee News हिन्दी

  22. Zee News हिन्दी

  23. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from आज तक

  24. आज तक

  25. Explore in depth (82 more articles)

  26. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from दैनिक जागरण

  27. कांग्रेस राज में नहीं हुआ दलितों और ...

  28. दैनिक जागरण-6 hours ago

  29. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र हो या राहुल गांधी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। उधर, भाजपा ने ...

  30. दलितों पर अत्याचार को लेकर सोनिया ने लिखा मोदी ...

  31. Nai Dunia-20 hours ago

  32. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Nai Dunia

  33. Nai Dunia

  34. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Sahara Samay

  35. Sahara Samay

  36. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Rajasthan Patrika

  37. Rajasthan Patrika

  38. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from News18 Hindi

  39. News18 Hindi

  40. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Zee News हिन्दी

  41. Zee News हिन्दी

  42. Media image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from आज तक

  43. आज तक

  44. Explore in depth (28 more articles)

  45. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Patrika

  46. राहुल गांधी के स्वागत में एयरपोर्ट पर दिग्गजों का ...

  47. Patrika-6 hours ago

  48. बाबा साहेब की 125 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पहले 29 मई को निर्धारित किया गया था, जिसे राहुल ने बदलकर 2 जून को किया था। आज ही के दिन 1915 को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बाबा साहेब ने डिग्री ली थी। आज इसके सौ वर्ष पूरे हो गए ...

  49. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Nai Dunia

  50. धूमधाम से मनेगी बाबा साहेब की जयंती

  51. Nai Dunia-30-May-2015

  52. नई दिल्ली,ब्यूरो। संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की विरासत पर राजग सरकार ने बड़ा दावा ठोक दिया है। केंद्र सरकार ने डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंतीको देशभर में बेहद धूम-धाम से मनाने का फैसला किया है। सरकार ने फैसला किया है ...

  53. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Patrika

  54. बी आर अंबेडकर की जयंती मनाएगी सरकार

  55. Patrika-30-May-2015

  56. नई दिल्ली। सरकार संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंतीदेशभर में धूमधाम से मनाएगी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ...

  57. दलित समुदाय में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस और ...

  58. Live हिन्दुस्तान-30-May-2015

  59. Explore in depth (16 more articles)

  60. ईशानगर ब्लाॅक में ली पदाधिकारियों की बैठक

  61. दैनिक भास्कर-23-May-2015

  62. इसके साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। श्री त्रिवेदी ने जानकारी दी कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 125वीं जन्म जयंती वर्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाई ...

  63. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Nai Dunia

  64. नीतियों के मामले में मोदी सरकार यूपीए-थ्री ...

  65. Nai Dunia-25-May-2015

  66. महंगाई के मुद्दे पर कहा कि भाजपा नेताओं के भाषणों में ही महंगाई कम हो रही है,जबकि दाल, पेट्रोल से लेकर अन्य चीजें महंगी हैं। एससीएसटी कांग्रेस सेल के अध्यक्ष के. राजू ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती को कांग्रेस ...

  67. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from दैनिक जागरण

  68. दैनिक जागरण

  69. राहुल के महू दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं ने साधा ...

  70. दैनिक भास्कर-25-May-2015

  71. इंदौर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दो जून को प्रस्तावित महू दौरे और बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जन्म जयंती वर्ष मनाने में जुटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमवार को शहर में थे। कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी मोहन ...

  72. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from नवभारत  टाइम्स

  73. छत्तीसगढ़, केरल भी जाएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष

  74. नवभारत टाइम्स-18-May-2015

  75. इन दौरों के पीछे राहुल का अजेंडा किसान और मजदूर हितों की लड़ाई लड़ने के साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती भी है। ... मनाए जा रहे बाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती पर साल भर तक होने वाले राष्ट्रीय आयोजनों की शुरुआत करेंगे।

  76. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती from Patrika

  77. महू में तैयार होगा कांग्रेस का दलित एजेंडा

  78. Patrika-28-May-2015

  79. वह बाबा साहेब आंबेडकर के सहारे जगह बनाने का प्रयास कर रही है। इसके चलते ... 125वीं जयंती को धूमधाम से वर्षभर मनाने की योजना बनाई गई, जिसकी शुरुआत महू से होगी और समापन उनके समाधि स्थल यानी नागपुर में होगा। इस खबर पर अपनी राय ...

9 results (0.48 seconds)

Search Results

  1. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from दैनिक जागरण

  2. कांग्रेस राज में नहीं हुआ दलितों और ...

  3. दैनिक जागरण-6 hours ago

  4. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र हो या राहुल गांधी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। उधर, भाजपा ने ...

  5. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from Live हिन्दुस्तान

  6. आखिर क्यों हो रही है बाबा साहेब पर सियासत?

  7. Live हिन्दुस्तान-14-Apr-2015

  8. आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती है। हर वो ... भाजपा के सहयोगी संगठन डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर को दलित नेता के 'फ्रेम' से बाहर निकाल कर हिन्दू नेता के 'फ्रेम' में फिट कर रहे हैं। ... आरएसएस और बजरंग दल की ओर से कार्यकर्ताओं और लोगों को भेजे जा रहे व्हाट्सएप मैसेज, एसएमएस में बताया जा रहा है कि ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेता सोशल मीडिया पर अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

  9. अंबेडकर को 'दलित आइकन' के फ्रेम से बाहर निकालने में ...

  10. News18 Hindi-13-Apr-2015

  11. Explore in depth (243 more articles)

  12. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from आज तक

  13. अंबेडकर जयंती: दलित कैंपेन पर सबकी नजर

  14. आज तक-14-Apr-2015

  15. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कहीं अधिक उत्साह से मना रही है तो इसके राजनीतिक कारण है. इसी मौके पर ... उन्होंने लिखा, 'मैं बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उनके आगे शीश झुकाता हूं. जय भीम.'.

  16. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from दैनिक जागरण

  17. बाबा साहेब अंबेडकर सही दृष्टिकोण वाले ...

  18. दैनिक जागरण-10-Apr-2015

  19. बाबा साहेब अंबेडकर सही दृष्टिकोण वाले राष्ट्रवादी थे: आरएसएस. Publish Date:Sat ... नई दिल्ली। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विरासत को हथियाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच होड़ मची है। ... इसके लिए उनकी 125वीं जयंती पर संघ अपने मुख पत्रों का उन पर संग्रहणीय संस्करण प्रकाशित करना चाहता है।

  20. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from ABP News

  21. ABP स्पेशल: किसके हैं आंबेडकर?

  22. ABP News-13-Apr-2015

  23. डॉक्टर आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष की शुरूआत के उपलक्ष्य में RSS के मुखपत्र पांचजन्य और organiser ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर एक विशेषांक निकाला है. ... तो इसलिए मैं नहीं समझता कि जो तर्क आरएसएस दे रहा है उसमें कोई सच्चाई है." .... बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष के समारोह के लिए कांग्रेस ने बाकायदा 21 सदस्यों की कमेटी बनाई है.

  24. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from Palpalindia

  25. कांग्रेस का डर, कहीं आंबेडकर पर भी 'कब्जा' ना कर ले ...

  26. Palpalindia-05-Apr-2015

  27. कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे एक साल कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इतने बड़े ... भीमराव आंबेडकर की थाती पर कहीं भाजपाकब्जा ना कर ले, जैसा कि वह सरदार पटेल के मामले में कर चुकी है. दूसरी बात यह ...

  28. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from Sahara Samay

  29. अंबेडकर को मदर टेरेसा से दस साल बाद भारत रत्न क्यों ...

  30. Sahara Samay-14-Apr-2015

  31. अंबेडकर की 125वीं जयंती पर आरएसएस ने दलित नेता की तुलना आरएसएस के संस्थापक केशव बलराम हेडगेवार से की और दावा किया कि उनकी राय ... उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि चुनावों को देखते हुए भाजपा और आरएसएसअंबेडकर की प्रशंसा कर रहे हैं. अंबेडकर ... बाबासाहेब एक बार आरएसएस कैंप में आए भी थे.

  32. Story image for बाबासाहेब की 125वीं जयंती आरएसएस, भाजपा from दैनिक जागरण

  33. दलितों से दिल मिलाने निकला संघ

  34. दैनिक जागरण-26-Apr-2015

  35. नाम दिया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर प्रकाशित पांचजन्य विशेषांक का लोकार्पण समारोह, लेकिन असलियत में ये ... संघ ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साहित्य को दलित-स्वर्ण की खाई पाटने का माध्यम बनाया है।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors