Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, July 25, 2012

आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा भी आमरण अनशन करेंगी

अन्ना समर्थकों का आंदोलन 25 से

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120723a_020163002&ileft=-5&itop=87&zoomRatio=276&AN=20120723a_020163002

लखनऊ (ब्यूरो)। भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर अन्ना हजारे व योग
गुरू रामदेव के समर्थक राजधानी में बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे केंद्रीय मंत्रियों की जांच कराने की मांग
को लेकर अन्ना समर्थक 25 जुलाई से विधानभवन के सामने अनिश्चितकालीन अनशन
व धरना देंगे। इसके बाद नौ अगस्त से रामदेव समर्थकों ने आंदोलन करने की
घोषणा की।
अन्ना समर्थकों के आंदोलन की अगुवाई इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के
कार्यकर्ता करेंगे। राजधानी में आईएसी के प्रमुख कार्यकर्ता डॉ. अंशुमाली
शर्मा, सत्येंद्र कुमार व अरुणा सिंह ने रविवार को इंडियन कॉफी हाउस में
हुई प्रेस वार्ता में आंदोलन के बारे में बताया। अरुणा सिंह के मुताबिक,
25 जुलाई से दिल्ली में टीम अन्ना के प्रमुख सदस्यों अनिश्चितकालीन अनशन
शुरू करेंगे। साथ यहां विधानभवन के सामने भी अनशन व धरना होगा। इसमें
छात्र, शिक्षक, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, ऑटो यूनियन, आर्ट ऑफ लिविंग
सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कुछ लोग पहले दिन से
आमरण अनशन पर बैठेंगे। अरुणा सिंह की अगुवाई में 50 लोग अनशन में शामिल
होने दिल्ली भी जाएंगे। दिल्ली में अनशन चलने तक राजधानी में धरना होगा।
विदेश में जमा कालेधन की वापसी और आचार्य बाल कृष्ण की गिरफ्तारी के
विरोध में नौ अगस्त से योगगुरु बाबा रामदेव के समर्थकों ने नौ अगस्त से
विधानभवन के सामने आंदोलन करने की घोषणा की है।
फिर आमरण अनशन करेंगे पुराने कार्यकर्ता
राजधानी में पांच लोगों ने आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है। उनमें
आईएसी के प्रमुख कार्यकर्ता अखिलेश सक्सेना, पुरुषोत्तम शुक्ल, रिटायर्ड
फौजी देवीदत्त पांडेय, भुवन चंद्र पांडेय के साथ आरटीआई कार्यकर्ता
उर्वशी शर्मा भी आमरण अनशन करेंगी।
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120723a_020163002&ileft=-5&itop=87&zoomRatio=276&AN=20120723a_020163002

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors