Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, August 23, 2013

पुनर्जन्म और भाग्यवाद, इनसे जन्मा ब्राह्मणवाद !!

भारत में मानववादी विचारधारा के प्रमुख स्तम्भ, समानता के प्रबल पक्षधर और भारतीय समाजवाद के प्रणेता महामना रामस्वरूप वर्मा को उनके जन्मदिवस 22 अगस्त क्रांति दिवस पर सादर नमन !!
महामना रामस्वरूप वर्मा अर्जक संघ के संस्थापक थे. अर्जक अर्थात् मेहनत करके खाने वाली कमेरी क़ौम. महामना रामस्वरूप वर्मा ने कहा था कि अभिवादन ऐसा होना चाहिए जो शुभकामना एवं समता सूचक हो. इसलिए पैर छूना या प्रणाम करना अभिवादन की श्रेणी में नहीं आता. यह तो गिड़गिड़ाने के समान है. महामना रामस्वरूप वर्मा ने सरकार द्वारा आंबेडकर साहित्य को जब्त कर लिए जाने के खिलाफ जबर्दस्त लड़ाई लड़ी और आंबेडकर साहित्य बहाल कराया. उन्होने समाज दल की भी स्थापना की जो बाद में शहीद जगदेव प्रसाद के शोषित दल के साथ मिलकर शोषित समाज दल बना.
आज भी अर्जक संघ और शोषित समाज दल में सिर्फ कमेरी क़ौम के लोग ही सदस्य बन सकते हैं.

पुनर्जन्म और भाग्यवाद,
इनसे जन्मा ब्राह्मणवाद !!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors