Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, June 16, 2015

प्रमुख ब्रांड की नकली शराब की फैक्ट्रियां चल रही शहर में


प्रमुख ब्रांड की नकली शराब की फैक्ट्रियां चल रही शहर में

उरई। जिला मुख्यालय पर प्रमुख विदेशी मदिरा ब्रांड की शराब अवैध रूप से कई जगह चल रहे अड्डों पर बनायी जा रही है जिससे किसी दिन जहरीला शराब कांड होने की आशंका है। 
ऐसे ही एक अड्डे पर पहुंची हमारी टीम ने शराब बनने का नजारा देखा। वहां दूसरे राज्यों से कंटेनर में भरकर लायी गयी घटिया अंग्रेजी शराब कबाड़ में इकट्ठी की गयी ब्लैंडर्स प्राइड, रायल चैलेंज व रायल स्टैग की बोतलों में भरी जा रही थी। अड्डे पर छपवाकर लाये गये उत्तरप्रदेश आबकारी के स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन लगाकर उन्हें पैक किया जा रहा था। बताया जाता है कि शहर की प्रमुख विदेशी मदिरा की दुकानों तक में इसी मिलावटी शराब की बिक्री हो रही है। देहातों में तो सरकारी ठेके से बनी हुई विदेशी शराब की बिक्री आम है। प्रदेश सरकार के लिये कलंक साबित होने वाले जहरीली शराब कांड इस तरह के कार्य व्यापार की प्रशासन द्वारा की जाने वाली अनदेखी की वजह से ही होते हैं। फिर भी प्रदेश सरकार नहीं चेत रही। आबकारी विभाग के बारे में बताया जाता है कि उसे नकली अंग्रेजी शराब यहां बनने की पूरी जानकारी है लेकिन वह रोके कैसे जब यह काम उसी के आशीर्वाद से हो रहा हो। आबकारी विभाग को शिकायतें मिलने पर भी अंग्रेजी शराब के ठेकों की चेकिंग और शराब के नमूने लेना भी गवारा नहीं है। ठेकेदारों की मनमानी इस हद तक है कि यहां बीयर एमआरपी से 5 रुपये अधिक मूल्य पर बेची जा रही है। अन्य अंग्रेजी शराब भी एमआरपी से ज्यादा कीमत में बिक रही है।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors