Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, June 16, 2015

राममूर्ति वर्मा 'नहीं हटाए जाएंगे'


राममूर्ति वर्मा 'नहीं हटाए जाएंगे'

लखनऊ!उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह की बुरी तरह जलने से हुई मौत के मामले में अभियुक्त मंत्री राममूर्ति वर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने फिलहाल हटाने से इनकार कर दिया है.कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का कहना है, ''सिर्फ आरोप लगने से कोई अपराधी साबित नहीं हो जाता. जब तक मामले की पूरी जांच नहीं होती, तब तक मंत्री को हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.''शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगेंद्र का परिवार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है.एक जून को जगेंद्र सिंह की जलकर मौत हुई थी. जगेंद्र के परिवार की ओर से दायर एफ़आईआर में पुलिस वालों के अलावा शाहजहाँपुर से राज्य मंत्री राम मूर्ति वर्मा को भी अभियुक्त बनाया गया है.इस मामले में अभियुक्त पांच पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया था.'थाने में ही जला देते'रविवार को धरने पर बैठे जगेंद्र सिंह के बीवी-बच्चों ने मंत्री राम मूर्ति वर्मा को बर्खास्त करने और सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.अखिलेश सरकार में मंत्री राम मूर्ति वर्मा भी पत्रकार की मौत के मामले में अभियुक्त हैं.जगेंद्र के परिजनों का आरोप है कि मंत्री राम मूर्ति वर्मा के आदमी और एक सपा नेता उन पर कथित तौर पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और उन्हें 10 लाख रुपये का लालच भी दिया गया है.जगेंद्र के बेटे राहुल ने बीबीसी को बताया कि केस वापस लेने के लिए उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही हैं.राहुल के अनुसार सपा नेता शनिवार को उनके घर गए थे. राहुल के मुताबिक सपा नेता ने कहा, "मंत्री जी ऐसा काम नहीं कर सकते. अगर पुलिस चाहती, तो जोगेंद्र को उनके घर की जगह पुलिस स्टेशन में ही जला सकती थी." सीबीआई जांच की मांग पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने रविवार को लखनऊ में हुई अपनी प्रेस वार्ता में कहा था कि राम मूर्ति को पहले ही दिन गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने भी सीबीआई जांच की मांग की.

आई.के यदुवंशी's photo.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors