Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, July 10, 2015

एक समाजवादी पुरोधा का चरम पतन... सुनिए ये टेप जिसमें मुलायम सिंह यादव धमका रहे हैं आईपीएस अधिकारी Amitabh Thakur को...

Yashwant Singh

एक समाजवादी पुरोधा का चरम पतन... सुनिए ये टेप जिसमें मुलायम सिंह यादव धमका रहे हैं आईपीएस अधिकारी Amitabh Thakur को... अब तक हम लोग सोचा करते थे कि आखिर यूपी में जंगल राज का असली राज क्या है.. पर अब पता चला कि जब मुखिया ही एक आईपीएस को ऐसे सीधे धमका सकता है तो उनके चेले चमचे क्या करते होंगे... यही कारण है कि पूरे यूपी में आग लगी हुई है... बजाय आग बुझाने के, मुलायम सिंह यादव अब उन्हें धमका रहे हैं जो जनहित में सक्रिय रहते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर रहे हैं... अमिताभ ठाकुर को मिली धमकी बेहद गंभीर है.. खासकर तब जब मुलायम सिंह यादव जैसा कद्दावर नेता खुद फोन कर धमकी देता हो.. अमिताभ ठाकुर और उनके परिवार को यूपी में जान का खतरा है, यह तो इस टेप से जाहिर हो चुका है... अब हम लोगों को तय करना है कि क्या हम सब अमिताभ ठाकुर जैसे जनपक्षधर नेता को सपोर्ट करेंगे या जंगलराज के जनक नेताओं को... अगर आपने मुलायम सिंह यादव वाला टेप न सुना हो तो इस लिंक पर क्लिक करके टेप सुन डालिए...

ये है लिंक: http://goo.gl/XM56bS

इस टेप को सुनने के बाद मेरे मन में मुलायम सिंह यादव को लेकर जो थोड़ी बहुत इज्जत बची हुई थी, वह भी खत्म हो गई... आखिर इन्हें इस उम्र में अब क्या जरूरत पड़ गई थी एक आईपीएस को डायरेक्ट फोन कर धमकाने की... कहीं ऐसा तो नहीं पुत्र अखिलेश के मोह के मारे मुलायम अब चुनाव नजदीक देख खुद एक एक को देख लेने वाले अंदाज में एक्टिव हो गए हैं... इसी क्रम में अमिताभ ठाकुर को धमका कर उनके एक्टिविजम पर लगाम लगाना चाहते हों ताकि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की पोल न खुले. ये बहुत ही गंभीर बात है. इस टेप के आधार पर तो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा लिखाया जाना चाहिए. हम आप जैसे कामन मैन तो तुरंत धमकाने के आरोप में धर कर जेल भेज दिए जाएंगे लेकिन यही धमकाने का काम जब मुलायम सिंह यादव जैसा बड़ा नेता करे तो पूरे सिस्टम को सांप सूंघ जाता है.
----
अगर आप उपर दिए गए लिंक के आधार पर टेप नहीं सुन / खोज पा रहे हों तो यूट्यूब के इस लिंक पर क्लिक कर पूरी बातचीत तुरंत सुनें: https://www.youtube.com/watch?v=qks3tJxKNsI


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors