Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, July 7, 2015

चन्द्रशेखर करगेती बल ‪#‎विकासपुरुषों‬, नैनीताल को नैनीताल ही रहने दें !! वरना अभी माल रोड पर विकास अवतरित हुआ है, अगली बारी किसकी होगी, यह स्वयं विकास करने वाला ही जानता है.......


बल ‪#‎विकासपुरुषों‬,
नैनीताल को नैनीताल ही रहने दें !!

आप जो बनाना चाह रहे हैं, उस पर तो प्रकृति ने अपनी नाराजगी जता ही दी हैं, अब तो जागो, परसों गधेरे से माल रोड पर अवतरित मलबा अपने साथ कुछ सवाल भी लेकर आया है, वक्त है अब उन सवालों का जवाब ढूँढने का, इन सवालों को हल इमानदारी से निकाल लिया तो नैनीताल का काफी बोझ हल्का हो जायेगा......

पहला सवाल : उच्च न्यायालय को नैनीताल से बाहर किसी दुसरी जगह पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, ताकि कुछ भीड़-भाड़ कम होने के साथ ही नये निर्माण भी कम हों ?

दूसरा सवाल : वर्तमान हालात को देखते हुए, नैनीताल से सभी जिला स्तरीय कार्यालय भीमताल शिफ्ट किये जाने चाहिए, जब विकास भवन वहाँ है तो बाकी कार्यालय क्यों नहीं ?

तीसरा सवाल : क्या नैनीताल में ऊँचाई वाले क्षेत्र में नया निर्माण प्रतिबंधित नहीं कर देना चाहिए ?

सवाल कठिन हैं लेकिन जवाब ढूंढ लिए तो नैनीताल कुछ वर्ष और बचेगा, वरना अभी माल रोड पर विकास अवतरित हुआ है, अगली बारी किसकी होगी, यह स्वयं विकास करने वाला ही जानता है.......






No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors