Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, July 12, 2015

मोदी सरकार की पहली पंचवर्षीय कार्य सूची: १. प्राचीन सरस्वती नदी के प्रवाह पथ की खोज, २ आर्यों को भारतीय मूल का सिद्ध करने के लिए उच्चस्तरीय कमीशन बैठाना, ३. गंगा की सफाई के लिए सतही कार्य कर, इस मुद्दे को अगले चुनावों के लिए बनाये रखना. विदेशों मे बड़्बोलेपन को जारी रखते हुए, स्वदेश में अपने दल के नेताओं द्वारा किये जा रहे घोटालों पर मौन साधे रखना. ग्रामीणों को मन की बात में उलझा कर, उनके तले से जमीन खिसकाना. . हर वर्ष दो चार नौटंकियों का आयोजन. विश्व के सभी देशों का भ्रमण और घरफूँक उजाला देखना. अमीरों के सामने गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए अनुनय करना और किसानों की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने के लिए अध्यादेश पर अध्यादेश लाना.


मोदी सरकार की पहली पंचवर्षीय कार्य सूची: १. प्राचीन सरस्वती नदी के प्रवाह पथ की खोज, २ आर्यों को भारतीय मूल का सिद्ध करने के लिए उच्चस्तरीय कमीशन बैठाना, ३. गंगा की सफाई के लिए सतही कार्य कर, इस मुद्दे को अगले चुनावों के लिए बनाये रखना. विदेशों मे बड़्बोलेपन को जारी रखते हुए, स्वदेश में अपने दल के नेताओं द्वारा किये जा रहे घोटालों पर मौन साधे रखना. ग्रामीणों को मन की बात में उलझा कर, उनके तले से जमीन खिसकाना. . हर वर्ष दो चार नौटंकियों का आयोजन. विश्व के सभी देशों का भ्रमण और घरफूँक उजाला देखना. अमीरों के सामने गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए अनुनय करना और किसानों की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने के लिए अध्यादेश पर अध्यादेश लाना.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors