Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, November 4, 2011

पेट्रोल पर ममता ने समर्थन वापसी की धमकी दी

यूपीए सरकार के खिलाफ एक तरह से विद्रोह का स्वर बुलंद करते हुए उसके सबसे बड़े सहयोगी घटक तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर गठबंधन से हटने की धमकी दी और कोई अहम फैसला लेने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत का समय मांगा है।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, 'हमारे समर्थन वापस लेने से सरकार गिर सकती है। लेकिन प्रधानमंत्री बाहर हैं इसलिए हम उनसे बातचीत करना चाहते हैं और उनसे मिलने के लिए समय मांगा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने का प्रस्ताव ममता बनर्जी को सौंपा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि कोई अहम फैसला लेने से पहले बातचीत करने की जरूरत है।

वर्ष 2009 में यूपीए-2 सरकार के गठन के बाद से कांग्रेस पर अपने पहले हमले में ममता ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के विदेश से वापस आने के बाद आठ नवंबर से 10 नवंबर के बीच उनकी सुविधानुसार समय मांगेगी। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि पेट्रोल के दाम बढ़ाने को लेकर फैसला प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी में लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की एक आपात बैठक में सहयोगी दलों से सलाह लिए बिना इस बारे में कांग्रेस के एकपक्षीय फैसले को लेकर यूपीए का साथ छोड़ने की राय बनी है। उन्होंने यूपीए में समन्वय और सहयोग की कमी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम चुप रहे हैं और कैबिनेट में हमें नहीं सुना जाता। हमारे एक मात्र कैबिनेट मंत्री दिनेश त्रिवेदी जब जनता से जुड़ा कोई मुद्दा उठाते हैं तो उन्हें चुप रहने के लिए कहा जाता है। हमने बहुत बर्दाश्त कर लिया और सामंजस्य कर लिया।

ममता ने कहा कि यूपीए सरकार चलाने के लिए कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस, राकांपा और द्रमुक जैसे सहयोगियों के समर्थन पर निर्भर रहना है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं। कांग्रेस बड़ी पार्टी हो सकती है और हम छोटे दल हो सकते हैं। लेकिन केंद्र में उन्हें अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं है। वे सहयोगी दलों के समर्थन पर आश्रित हैं।

तृणमूल अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं कर रहीं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार पांच साल चले। हम गठबंधन धर्म का पालन करते हैं। सरकार के गठन के समय ही यह हमारी प्रतिबद्धता थी। हम सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं कर रहे।

ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम दो तिहाई बहुमत से सत्ता में हैं और हम सरकार चलाने के लिए कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं। हम अपने दम पर इस राज्य में सरकार चला सकते हैं भले ही कांग्रेस हमारे साथ नहीं रहे लेकिन सरकार के नीतिगत फैसलों में हम सहयोगी दल को विश्वास में रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र से आग्रह करना चाहती हूं कि कृपया जनता का ख्याल रखें। 12 महीने में 11 बार पेट्रोल और पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में इजाफा अस्वीकार्य है। महंगाई से केंद्र सरकार पर असर नहीं पड़ता होगा लेकिन राज्यों में हम प्रभावित होते हैं। हमने जनता से वादा किया है और हम लोगों पर आर्थिक कठिनाइयां थोपने के सवाल पर कभी समझौता नहीं करेंगे। ममता ने कहा कि मैं अपने संसदीय दल के प्रति आभारी हूं जिन्होंने यह साहसिक फैसला लिया।

उन्होंने दिन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से बातचीत की और कहा कि प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी में केंद्र को कोई अहम फैसला नहीं लेना चाहिए। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में कोई फैसला लेने से देश का नाम खराब होता है।

उन्होंने कहा कि मैंने पेट्रोल के दामों में ताजा बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश से बातचीत की। मेरे पार्टी सहयोगी मुकुल रॉय ने कल रात केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से भी संपर्क किया था जिन्होंने इस मामले में बेबसी प्रदर्शित की। कल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी द्वारा डीजल और एलपीजी के दामों में भी जल्दी वृद्धि का संकेत दिए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि मानव जीवन का मूल्य कम होगा और डीजल के दाम बढ़ेंगे।

ममता ने कहा कि अटकलें हैं कि एलपीजी के सिलेंडर का दाम आगामी दिनों में 900 रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम गिरते हैं तो भारत में पेट्रोल की दरें क्यों नहीं कम होतीं।

ममता ने कहा कि सरकार किसी से सलाह लिए बिना एकपक्षीय तरीके से पेट्रोल, कैरोसीन तेल, एलपीजी और यहां तक कि कोयले के भी दाम बढ़ाती है। मैं कई मुद्दों पर चुप रही यहां तक कि हाल ही में कोयले के दाम बढ़ाए गए तब भी। दो साल से मैंने यह सब सहन किया जबकि आम आदमी पर दबाव बढ़ रहा है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करने वाली ममता ने भुगतान नहीं होने के आधार पर बिजली परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति बंद करने को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर किसी को नेता की भूमिका अदा करनी होगी। अगर हम बलिदान देते हैं और उससे जनता को मदद मिलती है तो ऐसा होने दो।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आज एकपक्षीय तरीके से पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार से समर्थन वापसी का फैसला ममता बनर्जी पर छोड़ा गया है। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुदीप बंदोपाध्याय ने एक आपात बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल इस तरह का फैसला लेते वक्त सहयोगियों को अंधेरे में रखने पर यूपीए सरकार के प्रति कड़ा विरोध दर्ज कराता है। उन्होंने कहा कि सरकार से समर्थन वापसी के संबंध में फैसला ममता बनर्जी लेंगी।

उधर, यूपीए के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [एनसीपी] और नेशनल कांफ्रेंस ने तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमतों में हाल में की गई वृद्धि को लेकर चिंता जताई है।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इसपर चर्चा होगी। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई और कहा कि तेल की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार कोई उपाय निकाले।

एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हम बहुत चिंतित हैं। पेट्रोल की कीमतों में बार बार हो रही बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार को कोई न कोई उपाय निकालना चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार से बाहर होने की धमकी के बारे में पूछे जाने पर अनवर ने कहा कि उनकी इस तरह की कोई योजना नहीं है।

अब्दुल्ला और अनवर ने कहा कि सरकार ने आम आदमी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डीजल और रसोई गैस की कीमतों को नहीं छुआ है।

संपूर्ण कवरेज

पेट्रोल की कीमत पर ममता समर्थन वापस लेंगी?

मनी कॉंट्रोल - ‎55 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में बीती रात हुई करीब दो रुपये की वृद्धि ने विपक्ष के साथ-साथ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के घटक दलों के तेवर भी तीखे कर दिए हैं। सरकार में कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी घटक दल तृणमूल कांग्रेस बढ़ती महंगाई से खफा होकर केंद्र सरकार से समर्थन वापसी के बारे में फैसला कर सकती है। पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे संसदीय दल ने यह फैसला किया था कि हम सरकार से समर्थन वापस लेंगे, ...

पेट्रोल के दाम बढ़ने से तृणमूल कांग्रेस नाराज़

बीबीसी हिन्दी - ‎1 घंटा पहले‎
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी ने पेट्रोल की क़ीमत बढ़ाए जाने पर अपना विरोध व्यक्त करते हुए कहा है कि सहयोगी दलों से चर्चा किए बिना इस तरह से 11 महीनों में 12 बार पेट्रोलियम के दाम बढ़ाना उन्हें मंज़ूर नहीं है. उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने यूपीए गठबंधन से हटने का फ़ैसला लिया था लेकिन उन्होंने इसमें संशोधन किया है और अब प्रधानमंत्री के विदेश से लौटने के बाद उनसे चर्चा करके ही कोई ...

पेट्रोल के दाम बढाने से ममता गुस्से में

Khaskhabar.com - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम बढने से राजनीतिक गलियारों में हडकंप मच गई है। विपक्ष ही नहीं, सरकार की सहयोगी पार्टियों ने भी इसका विरोध किया है। ममता बनर्जी का गुस्सा सातवें आसमान है। तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जताई है और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने सांसदों के साथ शुRवार को बैठक कर इस पर मंत्रणा की है। पार्टी के एक मंत्री ने कहा कि यह गठबंधन धर्म नहीं है। कांग्रेस को अपने सहयोगियों की मजबूरी भी ...

तृणमूल के सांसद सरकार से अलग होने के पक्ष में

Live हिन्दुस्तान - ‎2 घंटे पहले‎
केंद्र सरकार पर पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि सम्बंधी एकतरफा निर्णय लिए जाने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इसके विरोध में सरकार से अलग होने का समर्थन किया है। पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वदेश लौटने का इंतजार कर ही हैं। प्रधानमंत्री इस वक्त जी-20 के सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस के शहर कान में हैं। बनर्जी ने प्रधानमंत्री से स्वदेश लौटने के बाद मुलाकात का...

ममता ने दी सरकार से समर्थन वापसी की धमकी

star.newsbullet - ‎2 घंटे पहले‎
कोलकाता: महंगाई के मुद्दे पर नाराज चल रही यूपीए की नजदीकी सहयोगी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दी है. पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने के फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस की आज कोलकाता में बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कड़े संकेत दिए जाने चाहिए. ममता बनर्जी के मुताबिक, 'हमारे संसदीय दल ने एक कड़ा फैसला लिया है. उनका कहना है कि हम सरकार में नहीं ...

पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लेगी सरकार!

एनडीटीवी खबर - ‎3 घंटे पहले‎
सहयोगी दलों के कड़े तेवर और चेतावनी के बाद सरकार ने संकेत दिया है कि वह पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लिटर की गई बढ़ोतरी को वापस ले सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सरकार इस मामले पर विचार करेगी। गौरतलब है कि गुरुवार मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये बढ़ गए, जिसके बाद केंद्र की यूपीए सरकार की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन वापस लेने के संकेत तक दे दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस की ...

पेट्रोल पर जंग: ममता ने दी सरकार छोड़ने की धमकी, कांग्रेस का कीमत घटाने से इनकार

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. केंद्र में सत्तारुढ़ यूपीए सरकार में अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस का पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ सरकार में मंत्रालयों के लिए आम आदमी पर बोझ बर्दाश्त नहीं करेगी। ममता ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बहुमत में ...

पेट्रोल पर चढ़ा ममता का पारा, बुलाई इमर्जेंसी बैठक

नवभारत टाइम्स - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। पेट्रोल की कीमत में हुई बढ़ोतरी ने इस बार यूपीए सरकार को गंभीर संकट में डाल दिया है। यूपीए के दूसरे सबसे बड़े घटक दल तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को धमकाने के अंदाज में कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इमर्जेंसी मीटिंग में पार्टी के सांसदों और मंत्रियों ने फैसला किया है प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विदेश से लौटने के बाद उनसे बात की ...

पेट्रोल की कीमत वृद्धि पर तृणमूल ने दी केंद्र को धमकी

Live हिन्दुस्तान - ‎3 घंटे पहले‎
तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार पर उससे मशविरा नहीं करने और उनकी भावनाओं का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि वह पीएम से बात करेंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने का आम लोगों पर बुरा असर होगा। इससे पहले पार्टी के संसदीय दल ने पेट्रोल की कीमतों में बार-बार वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी ...

हम कांग्रेस नहीं, जनता के प्रति जिम्मेदार: ममता

आज तक - ‎3 घंटे पहले‎
देश में लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर यूपीए की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने रुख कड़ा कर लिया है. ममता बनर्जी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी को सहन नहीं किया जाएगा. कोलकाता में टीएमसी संसदीय दल की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले 12 माह में 11 बार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा पार्टी को स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वे लोगों के प्रति जिम्मेदार हैं, न कि कांग्रेस के प्रति. ममता ने कहा कि वे नहीं ...

पेट्रोल के दाम बढाने पर भडकी ममता, सांसदों को बुलाया

Khaskhabar.com - ‎5 घंटे पहले‎
कोलकाता। पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज है। ममता पेट्रोल के दामों को लेकर इतनी भडकी हुई है कि उन्होनें सभी सांसदों को तलब किया है। ममता ने आज दोपहर संसदीय दल की बैठक में पार्टी के तमाम सांसदों को तलब किया है। ममता बनर्जी इस बात से नाराज है कि पेट्रोल के दाम बढाने के फैसले में केन्द्र सरकार ने उनकी राय नहीं ली। कयास लगाए जा रहे हैं कि केन्द्र सरकार से गुस्साई ममता ...

ममता बनर्जी ने दी यूपीए से समर्थन वापसी की धमकी

IBN Khabar - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में बीती रात हुई करीब दो रुपये की वृद्धि ने विपक्ष के साथ-साथ यूपीए सरकार के घटक दलों के तेवर भी तीखे कर दिए हैं। सरकार में कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी घटक दल तृणमूल कांग्रेस बढ़ती महंगाई से खफा होकर केंद्र सरकार से समर्थन वापसी के बारे में फैसला कर सकती है। पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे संसदीय दल ने ये फैसला किया था कि हम सरकार से समर्थन वापस लेंगे लेकिन हमने बातचीत में तय किया ...

पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर कांग्रेस भी बरसी

Zee News हिन्दी - ‎20 घंटे पहले‎
नई दिल्ली : कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि वह कोई ऐसा तरीका ढूंढे जिससे आम आदमी पर पेट्रोल कीमतों में वृद्धि का बोझ कम से कम पड़े। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, 'हमें खेद है। हम आम आदमी की समस्याओं को जानते हैं। सरकार को कोई रास्ता ढूंढना होगा। कुछ ऐसा तरीका ढूंढना होगा, जिससे आम आदमी पर पेट्रोल कीमतों में वृद्धि का बोझ कम से कम पड़े।' भाजपा ने आरोप लगाया कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी होना संप्रग सरकार का एक और ...

पेट्रोल के दाम बढ़ने से खफा टीएमसी की अहम बैठक

आज तक - ‎8 घंटे पहले‎
पेट्रोल के दाम में लगातार इजाफे से नाराज तृणमूल कांग्रेस ने अहम बैठक बुलाई है. तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक शुक्रवार दोपहर को कोलकाता में होने जा रही है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल की कीमत में थोड़े-थोड़े वक्त पर ही बढ़ोतरी से पार्टी के सांसद बेहद नाराज हैं. ऐसे में यह आशंका मजबूत हो गई कि ममता बनर्जी कहीं अपने मंत्रियों की वापसी की बात न कह दें. बहरहाल, इतना तो तय है कि अपनी ही सहयोगी पार्टी टीएमसी की रणनीति से ...

पेट्रोल के बढ़े दामों पर गरम हुआ विपक्ष

star.newsbullet - ‎10 घंटे पहले‎
नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में हुए इजाफे के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष ही नहीं इस मुद्दे पर यूपीए सरकार में शामिल तृणमूल कांग्रेस भी नाखुश मानी जा रही है. बीजेपी पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को आधी रात का धोखा बता रही है तो लेफ्ट के तेवर भी गर्म है. सीपीआई इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में है. पेट्रोल के दाम में हुए इजाफे को लेकर विपक्ष सरकार पर आंखें तरेर रहा है तो कांग्रेस इसके लिए ...

ओह हो तो इनके भरोसे चल रही है भारत की सरकार

अमर उजाला - ‎4 घंटे पहले‎
वो कांग्रेस सरकार जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत को चला रही है। क्या आप जानते हैं कि उसे कौन चला रहा है। आप कहेंगे सोनिया गांधी। जी नहीं आप गलत है। दरअसल उसे मैडम बनर्जी यानी बंगाली शेरनी चला रही है। वही शेरनी जिसकी सलाह लिए बिना पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए। यह बयान किसी और ने नहीं बल्कि खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है। दरअसल मैडम ममता पेट्रोल के दाम बढ़ाने पर खफा नहीं है। मैडम इस बात पर ...

पीएम से मिलने के बाद ममता लेगी फैसला

Patrika.com - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी से यूपीए के सहयोगी दल नाराज हैं। तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा नाराज है। एनसीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है। एनसीपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। तृणमूल कांग्रेस दाम वापस नहीं लेने पर यूपीए सरकार से समर्थन वापसी ले लेगी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस फिलहाल समर्थन वापसी नहीं लेगी। ...

पेट्रोल 'बम' से गुस्से में ममता, बुलाई बैठक

अमर उजाला - ‎6 घंटे पहले‎
डायन महंगाई ने अब दानव का रूप ले लिया है। महंगाई बढ़ने के बाद पेट्रोल के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे केंद्र की यूपीए सरकार के सहयोगी दल भी नाराज हो गए हैं। पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद यूपीए सरकार की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सबसे नाराज है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद शामिल होंगे। ...

पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से तृणमूल सांसद नाराज

हिन्‍दी लोक - ‎3 घंटे पहले‎
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल ने पेट्रोल की कीमतों में बार-बार वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी को अंधेरे में रखकर केंद्र सरकार का इस तरह का निर्णय लेना 'अस्वीकार्य' है। पार्टी के संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने पत्रकारों से कहा, "हम सब अपनी अध्यक्ष ममता बनर्जी से मिलने जा रहे हैं और अपने दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराएंगे। ...

पेट्रोल कीमतों पर ममता-जयललिता भड़कीं

SamayLive - ‎7 घंटे पहले‎
पेट्रोल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी से तृणमूल कांग्रेस बेहद नाखुश है. पार्टी के सांसदों की शुक्रवार को बैठक होगी. उधर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. संप्रग की सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर गुरूवार रात नाराजगी जताई. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पार्टी ने कल शुक्रवार को संसदीय दल की एक आपात ...

पेट्रोल क़ीमत में बढ़ोतरी पर ममता नाराज़

P7News - ‎8 घंटे पहले‎
लगातार महांगाई का तोहफ़ा देकर आम आदमी की कमर तोड़ रही केन्द्र सरकर भले ही ख़ुद को लाचार बता रही है, लेकिन पेट्रोल की आग में यूपीए सरकार भी झुलस सकती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और यूपीए की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने एक बार फिर पेट्रोल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी पर नाराज़गी जताते हुए अपने सांसदों की आपता बैठक बुलाई है। क़यास लगाए जा रहे हैं कि दिन के 12 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में ममता ...

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors