Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, July 20, 2012

अमेरिका में 'डार्क नाइट राइजेज' के प्रीमियर के दौरान गोलीबारी में 14 मरे, 50 घायल

अमेरिका में 'डार्क नाइट राइजेज' के प्रीमियर के दौरान गोलीबारी में 14 मरे, 50 घायल

Friday, 20 July 2012 15:23

वाशिंगटन, 20 जुलाई (एजेंसी) अमेरिकी प्रांत कोलोराडो के एक सिनेमाघर में नकाबपोश बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 14 लोगों की हत्या कर दी और 50 को घायल कर दिया। 
यह घटना कोलोराडो के डेनवर के उपनगरीय इलाके औरोरा की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां एक स्थानीय सिनेमाघर में हथियारों से लैश बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। यहां बैटमैन श्रंखला की नयी फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' दिखाई जा रही थी। 
स्थानीय समाचार चैनल '9न्यूज' के अनुसार रात के वक्त बंदूकधारी जबरन आपातकालीन निकास के दरवाजे से दाखिल हुआ और सिनेमाघर में फिल्म का लुत्फ उठा रहे निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
इस बंदूकधारी के पास बम और अत्याधुनिक हथियार थे। उसकी उम्र 20 से 30 के बीच रही होगी। गोलीबारी करने वाले संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने बताया कि उसके अपार्टमेंट में विस्फोटक है। 
एफबीआई के अधिकारी भी मौके पर पहुुंच गए हैं और घटना की जांच में जुट गए हैं। 
पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में 14 लोग मारे गए हैं और 50 घायल हुए हैं। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

पुलिस के मुताबिक स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे 'सेंचुरी16 मूवी थियेटर' में गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलने के तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
इस घटना में भारतीय मूल के किसी व्यक्ति मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे सिनेमाघर को खाली करा लिया गया। 
बेंजामिन फर्नांडीज नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फिल्म देखते समय उसने कई विस्फोटों की आवाज सुनी और लोगों को बाहर भागते देखा।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन से कहा, ''एक युवक सीढ़ियों से उच्च्पर की ओर आया और फिर एक-एक करके लोगों पर गोलीबारी करने लगा।''
इस गोलीबारी के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। 
औरोरा पुलिस प्रमुख डैन ओआतेस ने बताया कि इस घटना में किसी दूसरे संदिग्ध के शामिल होने का सबूत नहीं है।
इसी इलाके से कुछ दूरी पर एक स्कूल में 1999 में गोलीबारी हुई थी। उस घटना में 13 लोग मारे गए थे और 24 घायल हो गए थे।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors