Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, July 18, 2012

राजेश खन्ना ने मेरे गीत को अमर बना दिया: मन्ना डे

राजेश खन्ना ने मेरे गीत को अमर बना दिया: मन्ना डे

Wednesday, 18 July 2012 17:23

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (एजेंसी) हिन्दी फिल्मों के पहले महानायक राजेश खन्ना की कालजयी फिल्म 'आनंद' के सुपरहिट गीत 'जिंदगी कैसी है पहेली' के गायक मन्ना डे ने कहा कि उनका :राजेश खन्ना: जाना फिल्मोद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके अभिनय ने उस गीत को अमर बना दिया। 
मन्ना डे ने बेंगलूर से 'भाषा' को फोन पर बताया, ''राजेश खन्ना के फिल्म 'आनंद' में किए गए यादगार अभिनय ने मेरे गीत 'जिंदगी कैसी है पहेली...' को अमर बना दिया और मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।''
मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार के समकालीन मन्ना डे ने कहा, ''राजेश खन्ना के जाने से हिन्दी फिल्मोद्योग ने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया और यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।''
हिन्दी, बांग्ला और मराठी सहित कई भाषाओं में करीब साढ़े तीन 

हजार से अधिक गीतों के गायक ने बताया, ''इस वक्त किशोर कुमार के राजेश खन्ना के लिए गाये गीतों को सुन रहा हूं और सोच रहा हूं कि वह कैसा दौर था जब एक गायक के गीतों को एक अभिनेता अपने अभिनय से कालजयी बना देता था।''
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मन्ना दा ने कहा, ''मुझे ऐसा लग रहा हैं कि किशोर कुमार के बाद कोई गायक ही नहीं हुआ और यह सब एक अभिनेता के बेमिसाल अभिनय के कारण होता था।''
अपने गीत 'जिंदगी कैसी है पहेली...' से जुड़े अनुभव के बारे मेें पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''इस वक्त मैं इस बारे में कुछ भी कहने में खुद को असमर्थ पा रहा हूं।''
गौरतलब है कि हिन्दी फिल्मों के पहले महानायक राजेश खन्ना का आज मुबई में 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors