Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, July 26, 2013

Rajiv Nayan Bahuguna बाट कड़वी अवश्य है , लेकिन है ज़रूरी . केदार नाथ की आपदा से सबक लेकर अब कृपया नंदा राज जात के तमाशा स्थगित कर दीजिए . वहां नाज़ुक पहाड़ों पर एक साथ हज़ारों लोग धमा चौकड़ी मचाएंगे , तो अनर्थ अवश्यम्भावी है . धार्मिक उन्माद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए हरिद्वार , इलाहबाद , नासिक आदि जगहें हैं . नाज़ुक और कच्चे पहाड़ों पर उपद्रव मचाने से बाज़ आओ . सरकार के लिए वह दुधारू गाय है . पहले नंदा राज जात यात्रा का बजट ठिकाने लगाएंगे और फिर राहत के पैसों की लूट करेंगे . अगर आपको अपनी जान प्यारी है , तो इस यात्रा में न जाओ , उसे वहां के स्थानीय ग्रामीणों को ही करने दो , जैसा कि पहले होता था

बाट कड़वी अवश्य है , लेकिन है ज़रूरी . केदार नाथ की आपदा से सबक लेकर अब कृपया नंदा राज जात के तमाशा स्थगित कर दीजिए . वहां नाज़ुक पहाड़ों पर एक साथ हज़ारों लोग धमा चौकड़ी मचाएंगे , तो अनर्थ अवश्यम्भावी है . धार्मिक उन्माद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए हरिद्वार , इलाहबाद , नासिक आदि जगहें हैं . नाज़ुक और कच्चे पहाड़ों पर उपद्रव मचाने से बाज़ आओ . सरकार के लिए वह दुधारू गाय है . पहले नंदा राज जात यात्रा का बजट ठिकाने लगाएंगे और फिर राहत के पैसों की लूट करेंगे . अगर आपको अपनी जान प्यारी है , तो इस यात्रा में न जाओ , उसे वहां के स्थानीय ग्रामीणों को ही करने दो , जैसा कि पहले होता था 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors