विदेश
दुनिया की जलवायु एक नए मोड़ पर, 2015-16 में टूटेंगे गर्मी के तमाम रिकॉर्ड
14, SEP, 2015, MONDAY 09:06:25 PM
ब्रिटेन ! ब्रिटेन के मौसम विभाग ने कहा कि दुनिया की जलवायु एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है और साल 2015 व 2016 के दौरान वैश्विक तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होगी। समाचार पत्र 'द गार्जियन' की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, विभाग ने कहा कि प्रशांत व
खेल
भारत के तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की कमी
14, SEP, 2015, MONDAY 09:20:18 PM
मुंबई ! आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जैफ थामसन का मानना है कि भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की कमी है। थामसन के मुताबिक यह कमी 2014-2015 सत्र में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान सामने आई थी।
प्रादेशिकी
गंगरेल से किसानों को मिलेगा पानी!
14, SEP, 2015, MONDAY 10:30:56 PM
रायपुर ! चौतरफा दबाव और कांग्रेस के आंदोलन को देखते हुए अंतत: सरकार ने गंगरेल बांध से पानी छोडऩे का निर्णय लिया है। बांध से कितनी मात्रा में पानी सिंचाई के लिए छोड़ा जाएगा, इसका फैसला कल मंगलवार को होने वाली केबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। ..
अर्थजगत
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 246 अंक ऊपर
मुंबई । देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246.49 अंकों की तेजी के साथ 25,856.70 पर और निफ्टी 82.95 अंकों की तेजी के साथ 7,872.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स
No comments:
Post a Comment