Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, September 6, 2015

चार न्यायाधीषों (निवृत्त) की उपस्थिति होगी ‘‘ नर्मदा ‘‘ (विकास,विस्थापन,पुनर्वास) पर विषेष जनअदालत में

प्रेस-नोट                                                   दिनांकः-6/9/2015
चार न्यायाधीषों (निवृत्त) की उपस्थिति होगी '' नर्मदा '' (विकास,विस्थापन,पुनर्वास) पर विषेष जनअदालत में 
12 सितंबर,सुबह 11 बजे से,राजघाट,बडवानी, म.प्र.में। 
         नर्मदा घाटी में पिछले 30 सालों स ेचल रहे संघर्ष के बाद आज जबकि बांध को, 17 मीटर उंचाई बढाकर, अंतिम उंचाई याने 139 मी. तक ले जाने के अभूत निर्णय से 244 गांव एवम् धरमपुरी नगर में बसे हजारों परिवारों की जिंदगी, जीविका और जान खतरे में पडी है...... जरूरी है, सच्चाई की खोज। ष्षासन जबकि आपने रिपोर्ट में, प्रतिवेदनों तथा षपथ-पत्रों में '' पुनर्वास पूर्ण '' घोषित करती है, करोडों के भ्रष्टाचार की 6 सालों से चली जाॅच पूरी होने के पहले बांध पूरा करके सभी प्रभावित परिवारों की संपदा, बिना पुनर्वास डूबाने की तैयारी कर रही है, और लोगों की संख्या लेकर पुनर्वास के हर पहलू में घोटाला है.......... तब आंदोलन के जीवन अधिकार सत्याग्रह से पुकारा गया, देष के विचारवंत, संवेदनषील व्यक्तियों को। उन्हीं में से कुछ मान्यवरों ने एक अपील करते हुए निवृत्त न्यायाधीषों से ऐलान किया। ऐलान था, घाटी में जाकर जनअदालत या जन-न्यायाधिकरण के तहत् सच्चाई जानने तथा कानून व संविधान के तहत् सच और झूठ क्या है, यह दुनियों को बताने का! 
         न्या.राजेन्द्र सच्चर, अनिल सदगोपाल (षिक्षाविद), श्री न्या. सईदा हमीद (भूतपूर्व सदस्य योजना आयोग),रामदास भटकल (सुप्रसिघ्द साहिंत्यिक-प्रकाषक, मुंबई), सागर सरहदी (फिल्म मेकर), आनंद पटवर्धन (डाॅक्युमेंटरीज् प्रोडयूसर-कलाकार) आदि ने एक पत्र भेज कर कुछ निवृत्त न्यायाधीषों को निमंत्रित किया। इसी के प्रतिसाद में न्या.पी.सी.जैन, राजस्थान उच्च न्यायालय, न्या. व्ही.डी.ग्यानी व न्या. एन.के मोदी (म.प्र.इंदौर), एवम् न्या. नागमोहन दास (कर्नाटक) इन चार निवृत्त न्यायाधीषों ने नर्मदा घाटी में, सरदार सरोवर डूब क्षेत्र की मुलाकात लेकर, 12 सितम्बर 2015 के रोज राजघाट पर, नर्मदा किनारे, बडी जनअदालत में उपस्थित रहना तय किया है। इन चारों न्यायाधीषों के सामने हजारों सरदार सरोवर विस्थापित हाजिर रहेगे, और सैकडो अपेन आवेदन पेष करेंगे। 
      इस जनअदालत में मान्यवर निमंत्रक म.प्र. ष्षासन के तथा महाराष्ट्र के नुमाइंदों और गुजरात के अधिकारी प्रतिनिधीयों को भी न्यौता देंगे। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के अधिकारीयों को भी उपस्थिति रहने तथा अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
       बुध्दिजीवी, विचारषील नागरिकों को भी इस अदालत में सुनवाई के लिए निमंत्रण जाहीर रूप से दिया जायेगा। 
      नर्मदा बचाओं आंदोलन आयोजक की भूमिका निभाएगा लेकिन सुनवाई तथा क्षेत्र की मुलाकात और कागजातों का अध्ययन मान्यवर न्यायाधीषों से निष्पक्ष होकर, अंतरिम फैसला तथा प्रदीर्घ/विस्तृत फैसला अपेक्षित होगा। 

मंषाराम जाट      देवेन्द्र तोमर     मोहन पाटीदार       सनोवर बी      मीरा बहन     मुकेष भगोरिया       लोकेष         राहुल यादव 
संपर्क नं. 9179617513/9179148973


-- 


-- 


*************************
Narmada Bachao Andolan
Narmada-Ashish, Off Kasravad Road,
Navalpura, Badwani,
Madhya Pradesh – 451551 
Ph: 07290-291464; Fax: 07290-222549
E-mail: medha.narmada@gmail.com ; 
             nba.medha@gmail.com 
Twitter:     @medhanarmada 
Blog:        http://narmadabachaoandolan.wordpress.com/

National Alliance of People's Movements
National Office: Room No. 29-30, 1st floor, 'A' Wing, Haji Habib Bldg, Naigaon Cross Road, Dadar (E), Mumbai - 400 014; 

6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi - 110014
Phone : 011 2435 4737
E-mail: napmindia@gmail.com  | Web : www.napm-india.org 

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors