Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, August 6, 2013

दलित चिंतक कंवल भारती को यूपी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया![

[LARGE][LINK=/article-comment/13559-2013-08-06-06-54-29.html]दलित चिंतक कंवल भारती को यूपी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया![/LINK] [/LARGE]

[*] [LINK=/article-comment/13559-2013-08-06-06-54-29.html?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/gk_twn2/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK] [/*]
[*] [LINK=/component/mailto/?tmpl=component&template=gk_twn2&link=b8acf761b047c030d6f42e8bbcd18935043b583e][IMG]/templates/gk_twn2/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK] [/*]
Details Category: [LINK=/article-comment.html]सुख-दुख...[/LINK] Created on Tuesday, 06 August 2013 12:24 Written by B4M
जाने माने दलित चिंतक और अंबेडकरवादी लेखक कंवल भारती के बारे में सूचना आ रही है कि रामपुर में उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह सूचना कंवल भारती के फेसबुक वॉल पर किन्हीं विद्या भूषण रावत नामक सज्जन ने शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि पुलिस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंवल भारती फेसबुक पर दुर्गा शक्ति नागपाल के पक्ष में लगातार लिख रहे थे और प्रदेश सरकार की आलोचना कर रहे थे.

साथ ही कंवल भारती रामपुर के एक स्थानीय प्रभावशाली नेता के खिलाफ भी लिखा करते थे जिसने दुर्गा पर आरोप लगाया था कि उस आईएएस अफसर ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम किया था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आज सुबह कंवल भारती को उनके घर से उठा लिया और उनसे किसी को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. विद्या भूषण रावत ने फेसबुक पर जो बात शेयर की है, वह इस प्रकार है...

Vidya Bhushan Rawat : Eminent Ambedkarite writer Mr Kanwal Bharti has been arrested in Rampur for his writings on Facebook on Durga Nagpal issue. He often wrote against a local dominant politicians who charged Durga's action against communal harmony. The policemen picked up Mr Kanwal Bharati from his home in the morning and are not allowing him to speak and meet his friends and relatives. Friends in Rampur or Lucknow please do try to find out from the administration about the same. Will we be to speak or the government has become desperate? We must speak up and condemn this incident. It is tragic that such highhandedness is coming from the state government against those who are speaking for the rights of Dalit Bahujans.

इस घटनाक्रम में युवा व तेजतर्रार पत्रकार आशीष महर्षि अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं-  [B]''दलित लेखक कंवल भारती को सपा सरकार के विरोध में और दुर्गा शक्ति के पक्ष में लिखना बहुत भारी पड़ा। आज सुबह पुलिस उन्हें घर से उठाकर ले गई है। वाह रे तुष्टिकरण।''[/B]

करीब 14 घंटे पहले कंवल भारती ने फेसबुक पर यूपी सरकार, सीएम अखिलेश, शिवपाल, आजम खां, मुलायम और दुर्गा शक्ति नागपाल के बारे में जो लिखा है, वह इस प्रकार है...

[B]Kanwal Bharti  : आरक्षण और दुर्गाशक्ति नागपाल इन दोनों ही मुद्दों पर अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है. अखिलेश, शिवपाल यादव, आज़म खां और मुलायम सिंह (यू.पी. के ये चारों मुख्य मंत्री) इन मुद्दों पर अपनी या अपनी सरकार की पीठ कितनी ही ठोक लें, लेकिन जो हकीकत ये देख नहीं पा रहे हैं, (क्योंकि जनता से पूरी तरह कट गये हैं) वह यह है कि जनता में इनकी थू-थू हो रही है, और लोकतंत्र के लिए जनता इन्हें नाकारा समझ रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और बेलगाम मंत्री इंसान से हैवान बन गये हैं. ये अपने पतन की पट कथा खुद लिख रहे हैं. सत्ता के मद में अंधे हो गये इन लोगों को समझाने का मतलब है भैस के आगे बीन बजाना.[/B]

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors