Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Monday, September 15, 2014

Pl find the very crucial article on the availability of "blood" an essential drug for human body in the rural areas esp in the forest area.

Dear All, 

Pl find the very crucial article on the availability of "blood" an essential drug for human body in the rural areas esp in the forest area. The english version is below. The article in hindi published in Jansatta on 14th sept 2014 in Ravivari ( Sunday edition). Also find the news published in Hastakshep 


Roma



Inline image 1

Inline image 2

A lifeline that rural India cannot do without

3&4 BHK homes in Gurgaon - Prime residences by Ansal housing New launch. Enquire Now! ansals-amantre.com/by-Ansal-Housing
    RAMAN KATARIA
    YOGESH JAIN
COMMENT (6)   ·   PRINT   ·   T  T  
MAKING A DIFFERENCE: Blood must be brought under the price control order
with a reasonable fixed price, but which could be waived in emergency
situations. The Jan Swasthya Sahyog hospital at Ganiyari, Bilaspur district. Photo: Tom Pietrasik
MAKING A DIFFERENCE: Blood must be brought under the price control order with a reasonable fixed price, but which could be waived in emergency situations. The Jan Swasthya Sahyog hospital at Ganiyari, Bilaspur district. Photo: Tom Pietrasik

The huge deficit in blood availability outside urban centres must jolt the government into legalising unbanked blood supply

Twenty-year-old Putul, living in a village 70 km from a district headquarters town in Chhattisgarh, had been in labour for two days and a night. It was her first pregnancy. In order to hasten labour, the local quack administered several injections that increased her uterine contractions. Forty hours after the onset of labour, she was brought to a non-profit hospital around 9 p.m. in a jeep hired for a neat sum. She made it there after a 150-minute tedious journey accompanied by her mother and brother.
The young lady was deathly pale and in obvious shock from the loss of blood due to a ruptured uterus. Immediate resuscitation with intravenous fluids was started, while waiting for her blood grouping report. Unfortunately, a match for her group was unavailable at the hospital’s blood storage centre and her brother is asked to go to the blood bank in the district headquarters town to get three units.
What is an hour away during day takes more than three hours at that late hour. In the town, the blood bank staff insists on a replacement donation. Even though her brother offers his own blood, it is rejected as he is anaemic. A helpful bystander (read tout) directs him to a private blood bank where he gets one unit for Rs. 2,400, but without any replacement donation. He rushes back to the hospital, where his sister has already been operated upon to remove her uterus and the dead baby. She continues to remain severely pale and in shock. A single unit of blood is not enough to save her and she dies in the early hours of the next morning. Her mother is inconsolable, while her brother is completely drained of all emotions as he squats with his head on his knees. The doctors and the nursing staff are equally heartbroken and angry.
Why did this happen? Obviously, the socio-economic, gender, caste and class causes are apparent and have been there for several centuries, though more pronounced in the last two decades. What is glaring and ironical in this age of revolutionary cures and high-tech medicine is that the young lady died for want of blood at the right time — a “drug” that has been in use to save human lives for well over a century.
Impact of amendment
There were enough donors at the hospital even among the staff who could have been of help to Putul in this life-threatening situation. Their blood needed to be matched, tested for infections — as would be done in any blood bank — and then given to her immediately, without the need for banking, a procedure known as Unbanked Directed Blood Transfusion (UDBT).
Doctors in rural areas, where 69 per cent of India lives, have long used UDBT in life-saving major surgeries, treatment of complicated childbirths and other critical illnesses. This method of blood transfusion was perfectly legal till 1998. In response to concerns about HIV transmission due to unscrupulous practices by some commercial blood banks, an amendment was made to The Drugs and Cosmetics Rules, 1945 (“Rules”) that mandated that even collection of blood could be done only by a licensed bank. Thus, UDBT became illegal and in a stroke, blood availability in emergencies in rural areas became almost impossible.
The requirement
While it is difficult to estimate the actual requirement of blood, government statistics that show a huge deficit for the country at 31 per cent (116 lakh units required annually against 80 lakh units available) are still a gross underestimate (Indiastats 2012). For Chhattisgarh, this deficit is an appalling 81 per cent.
There is a yawning gap between laws to establish blood banks and what is practically feasible and safe for rural areas. Setting up a standard bank requires eight rooms — five must have an air-conditioned environment with round-the-clock power supply — specially designed refrigerators and other expensive, sophisticated equipment to be run by a medical officer and full-time technical staff. Though this is possible in urban areas, rural areas and towns are faced with several problems, besides huge infrastructural costs such as a) non-availability of blood in an emergency b) non-availability of blood banks in rural areas c) excess time taken to obtain blood from banks, d) cost to the recipient for blood at between Rs.600 and 1,200 per unit, e) poor availability of transportation, long distance and huge costs in carrying blood from remote banks, and f) need for insulated containers to avoid wastage of blood carried from banks.
Obstacles
In 2001, realising that the new rules were clearly inadequate, the government came up with a partial solution, offering a possibility of storage centres in such places where emergency childbirth care is undertaken, whose needs would ideally be nourished by authorised blood banks but which could store blood and use it in emergencies. They were not allowed to draw blood from potential donors. Twelve years later, only a handful of storage centres are approved in any State. Even these function far below the desired level. “Parent” banks often cite a shortage of blood in their own stocks as a reason for refusal to issue blood to these centres, and insist on replacement donations each time.
Consequently, people like Putul continue to die for want of blood. Many more people would have died had several good doctors in rural hospitals, both government and non-government not been practising UDBT illegally but ethically till now. In mid-2013, even this possibility disappeared since the National AIDS Control Organisation (NACO) has smothered the sale of blood bags in the open market, making it impossible to draw blood from any potential voluntary donor outside authorised banks. A doctor was arrested for practising UDBT and another hospital had its blood bags seized. The deaths will increase now.
Solutions
What is the way out? There is no way other than legalising UDBT for use in emergency situations after proper testing in certified institutions for physicians who have had some initial training. Ways to prevent unscrupulous elements misusing this are eminently possible.
Second, replacement of blood by a relative of the patient should not be made mandatory to get blood issued from a bank or storage centre, especially in a life-threatening emergency. Even NACO guidelines insist that one should aim for only voluntary, non-remunerated safe blood donors and gradually phase out replacement donors.
As of now, licensed banks have no responsibility for maintaining a minimum stock of units of each group and to ensure adequate replenishment of stocks. There should be a minimum number of camps, and a minimum number of blood units should be ensured. Keeping a good stock and having regular camps will ensure that blood is available.
There is need to ease infrastructure norms for establishing new banks in smaller towns, especially in the public sector. We need to have several more storage units. All community health centres must have these. Finally, there is a great need to license several institutions in remote areas for UDBT after proper training of staff.
Being an essential drug, blood must be brought under the price control order with a reasonable fixed price, but which could be waived in emergency situations.
Until we take these steps, many more Putuls will die in our villages. The government must immediately address this concern.
(Raman Kataria and Yogesh Jain are doctors working at Jan Swasthya Sahyog in rural Bilaspur, Chhattisgarh.)

एक जीवनदायिनी औषधि- खून

image_pdfimage_print
रमन कटारिया व योगेश जैन
अनुवाद: रोमा
चिकित्सीय प्रणाली में खून का इस्तेमाल करीब एक सदी से अधिक समय से एक जीवनदायिनी औषधि के रूप में किया जा रहा है, लेकिन देश के ग्रामीण व विकास के दृष्टिकोण से पिछड़े इलाकों खासतौर पर वनक्षेत्रों में आज भी इस जीवनदायक औषधि की अनुपलब्धता एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। क्योंकि देश की आज़ादी के 67 वर्ष पूरे हो जाने पर भी इन इलाकों में रक़्त कोष नहीं बन पाये हैं और रक़्त कोष के बाहर से उपलब्ध ख़ून किसी मरीज़ को चढ़ाये जाने पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है। ऐसे में शहरी इलाकों के बाहर ग्रामीण इलाकों में जीवन दायक औषधि ख़ून की उपलब्धता में भारी कमी के सवाल पर अब वक़्त आ गया है कि सरकार की आंखे खुले जिससे कि रक़्तकोष के बाहर उपलब्ध रक़्त की आपूर्ति को भी कानूनी मान्यता मिल सके।
बीस वर्षीय पुतुल जोकि छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय से 70 कि0मी0 की दूरी पर रहती है, पिछले दो दिन से प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। यह उसका पहला गर्भधारण था, प्रसव पीड़ा को बढ़ाने के लिए गांव के ही नीम हक़ीमों द्वारा उसे कई इंजेक्शन दिए गए, ताकि उसका गर्भाशय सिकुड़ सके और बच्चा जल्दी पैदा हो सके। लेकिन प्रसव पीड़ा के 48 घंटे बाद भी जब डिलीवरी नहीं हुई, तो उसे रात 9 बजे एक धमार्थ अस्पताल में एक भाड़े की जीप द्वारा लाया गया। इस गंभीर हालत में पुतुल को उसके भाई और मां जंगल और पहाड़ के दुर्गम रास्तों से होते हुए करीब ढाई घंटे में इस अस्पताल तक पहुंचा पाये। जाहिर है कि यह युवा महिला गर्भाशय के फटने के कारण हुए रक्त स्राव से उसका शरीर में रक्तचाप कम हो गया व उसके शरीर में रक्त का प्रवाह काफी कम हो गया,  और बिल्कुल पीली पड़ चुकी थी। अस्पताल में पहुंचते ही उसको पानी चढ़ाया गया व उसके रक्त के ग्रुप की रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जाने लगा। लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल में उसके खून के ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं था। डाक्टरों द्वारा उसके भाई को जिला मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक से तीन यूनिट ख़ून लाने के लिये भेजा गया। शाम के समय जिला मुख्यालय तक की यह दूरी जो कि दिन में अमूमन एक घंटे की होती है वह तीन घंटे की हो जाती है। चूंकि साधन की कमी व सड़क की स्थिति दोनों ही खराब हैं। शहर में   ब्लड बैंक के कर्मचारी एक यूनिट ख़ून के एवज में उसके भाई को ख़ून देने के लिये बाध्य करते हैं। भाई अपना खून देने के लिए तैयार भी होता है, लेकिन उस में खून की कमी के चलते वह रक्त दान के लिये अयोग्य साबित हो जाता है। उसे इस हालत में देख पास में ही एक अजनबी मददगार जो कि वास्तव में दलाल है, द्वारा यह सलाह दी जाती है कि वह बगल में ही प्राइवेट ब्लड बैंक में जा कर खून की एक यूनिट खरीद सकता है, जिसकी कीमत 2400रू है व जिसके लिए उसे बदले में खून देने की जरूरत भी नहीं होगी। वह खून की एक यूनिट को खरीद कर वापिस अस्पताल पहुंचता है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। डाक्टरों द्वारा उसकी बहन को बचाने के लिए अंततः उसके गर्भाशय व मरे हुए बच्चे को आपरेशन द्वारा निकाल कर बाहर किया जा चुका था। इस आपरेशन से महिला गंभीर रूप से खून की कमी के कारण पीली पड़ गई थी व सद्मे की स्थिति में ही थी। मात्र एक यूनिट ख़ून उसकी जान बचाने के लिए काफी नहीं था और आखिरकार अगले दिन सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुतुल की मौत से मां अपने आप को संभाल नहीं पा रही थी व भाई पत्थर बन कर मौन बैठा था। डाक्टर और नर्स भी क्षुब्ध थे व गुस्से में थे। सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? ज़ाहिर है इसका कारण हमारे सामाजिक – आर्थिक, लैंगिक, जाति एवं वर्ग के भेदभाव में निहित है, जो कि सदियों से चला आ रहा है। लकिन पिछले दो दशकों से यह भेदभाव और भी गहरा गया है। यह विडम्बना ही है, कि इस आधुनिक हाईटेक चिकित्सा पद्धति के युग में क्रांतिकारी उपचार साधनों के होते हुए भी इस युवा महिला की मौत खून के सही समय पर उपलब्ध न होने की वजह से हो जाती है- ख़ून जो कि एक ऐसी  ‘‘दवा’’ है, जो कि मानव जीवन को बचाने के लिए एक सदी से भी अधिक समय से इस्तेमाल की जा रही है।
कानूनों में हुए संशोधनों का असर
पुतुल के जीवन को बचाने के लिए वैसे अस्पताल में उस समय कई रक्त दाता थे, जिनमें अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी खून देने के तैयार थे। जिसके लिए एक साधारण सी प्रक्रिया होती है, जैसे; पहले उनके खून को मरीज़ के खून के ग्रुप से मिलाया जाना, किसी संक्रमण के लिए खून की जांच करना, जैसा कि किसी भी ब्लड बैंक में ख़ून लेने से पहले जांच की जाती है – तत्पश्चात मरीज़ को बिना ब्लड बैंक के खून के ही यह खून जो तत्काल लिया गया है, चढ़ाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को ‘‘ अनबैंक डायरेक्टड ब्लड ट्रांसफयूज़न (यू0डी0बी0टी) कहा जाता है। यानि बिना ब्लड बैंक से रक्त लिए सीधे ही रक्तदाता से उपलब्ध हुए खून को चढ़ाया जाना। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर देश की 69 प्रतिशत आबादी रहती है व जहां ब्लड बैंक हैं ही नहीं, वहां अतिगंभीर, आपातकालीन स्थिति, जटिल प्रसव, गंभीर सर्जरी व अन्य गंभीर प्रकार की बीमारियों में यूडीबीटी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस तरह के रक्त स्थानांतरण की पद्धति सन् 1988 तक पूर्ण रूप से वैध थी। लेकिन एचआईवी के बढ़ते खतरों एवं कुछ व्यापारिक ब्लड बैंक द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त होने की वजह से ‘‘ड्रग एवं कासमेटिक नियमावली 1985’’ में एक संशोधन किया गया, जिसमें रक्त को केवल लाईसेंस प्राप्त ब्लड बैंक द्वारा ही एकत्रित किए जाने के सख्त नियम बना दिए गए। जिनके चलते यूडीबीटी एक ही झटके में गैरकानूनी करार दे दिया गया। इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में बुरी तरह से पड़ा, जहां पर आपातकालीन स्थिति में रक्त की उपलब्धता असंभव हो गई।
ख़ून की ज़रूरत
हालांकि रक्त उपलब्धता की सही ज़रूरत का अनुमान लगाना तो काफी मुश्किल है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में ‘‘भारतीय सांख्यिकी 2012’’ के मुताबिक देश में रक्त उपलब्धता की भारी कमी है, जो कि 31 फीसदी से भी ज्यादा है। यानि अभी 116 लाख यूनिट रक्त की आवश्कता है, जबकि देश में केवल 80 लाख यूनिट ही उपलब्ध है। यह सरकारी अनुमान भी वास्तविक ज़रूरत से काफी कम आंका गया है। छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में तो यह कमी और भी भयावह है, जो कि 81 प्रतिशत तक है।
इस तरह से ब्लड बैंक को स्थापित करने के लिए कानून एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्या संभव है व सुरक्षित है, इसे लेकर एक बहुत बड़ा अंतर व अंतर्विरोध भी है। एक आदर्श ब्लड बैंक को स्थापित करने के लिए कम से कम आठ कमरों की ज़रूरत होती है। जिनमें से पांच के लिए वातानुकूलित माहौल अनिवार्य है। जिसका मतलब है कि चौबीस घंटे की बिजली आपूर्ति। इसके अलावा रक्त को रखने के लिए खास तौर पर निर्मित रैफरीजेरेटर और अन्य उच्च तकनीकी उपकरण, जिन्हें संचालित करने के लिए तकनीकी मेडिकल स्टाफ व अन्य कुशल लोगों की ज़रूरत होती है।
हालांकि यह सब शहरी इलाकों में तो संभव है, लेकिन ग्रामीण इलाकों एवं छोटे शहर व कस्बों में ढेर सारी समस्याएं हैं। एक विशाल मूल आधारभूत ढांचे की कमी के साथ-साथ कई समस्याएं, जैसे आपातकालीन स्थिति में रक्त की उपलब्धता न होना, ब्लड बैंक की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापना न होना, ब्लड बैंक से रक्त लेने में काफी समय लगना, एक यूनिट खरीदने के लिए मरीज़ को 600 से 1200 रू0 तक खर्च करना, यातायात के साधनों की दयानीय स्थिति, दूरी तथा रक्त को दूर दराज के ब्लड बैंक से लाने ले जाने के लिए भारी र्खच, ब्लड बैंक से रक्त को ले जाने के लिए खास तरह के कन्टेनर आदि शामिल हैं।
किस तरह की बाधाऐं
सन् 2001 में सरकार द्वारा यह महसूस किया गया कि मौजूदा नई नियामावली अपर्याप्त है। इसलिए सरकार द्वारा एक पक्षपाती समाधान पेश किया गया, जिसमें उन छोटे अस्पतालों के लिए खून जमा करने के सेंटर यानि ब्लड स्टोरेज सेंटर को स्थापित किए जाने के प्रावधान किए गए  जहां पर आपातकालीन प्रसव सेवाएं प्रदान की जाती है। ऐसी परिस्थितयों में रक्त की ज़रूरतों को केवल वैध लाईसेंस धारी ब्लड बैंक द्वारा ही उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया, जो कि रक्त को आपातकालीन स्थिति में जमा कर सकते हैं। लेकिन किसी रक्तदाता से सीधे खून प्राप्त करने की संभावना को ही समाप्त कर दिया गया।
इस नियमावली के लागू होने के बारह साल बाद राज्यों द्वारा कुछ मुट्ठी भर ही रक्त संग्रह केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जो कि वांछित ज़रूरतों को अभी तक भी पूरा नहीं कर पाए हैं। मुख्य ब्लड बैंक यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि उनके अपने स्टाक में ही रक्त की कमी है व दूरदराज़ के रक्त संग्रह केन्द्रों को रक्त ज़ारी न करना पड़े, इसलिए यह बहाना बना दिया जाता है। इन ब्लड बैंकों की यही नीति है, कि किसी भी रक्त की आवश्यकता के लिए रक्तदान को अनिवार्य कर दिया गया।
नतीजतन ऐसी परिस्थितियों में पुतुल जैसे लोग ज़रूरत के समय रक्त से वंचित होकर बेवजह ही मर रहे हैं। यह स्थिति और भी भयावह हो सकती थी, अगर ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे डाक्टरों द्वारा सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों में यूडीबीटी पद्धति द्वारा गैरकानूनी ही सही लेकिन मानवीय व नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर इस्तेमाल न किया होता, तो रक्त उपलब्धता के इन कड़े नियमों के आधार पर मौतों का आंकड़ा कई सौ गुणा हो जाता।
रक्त की खुले बाज़ार में उपलब्धता की संभावनाए सन् 2013 के मध्य तक आते आते गायब हो गईं। जब राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको’ द्वारा खुले बाज़ार में रक्त संग्रह करने की थैलियों को बेचने को अवैध ठहराया गया व अब किसी भी रक्त दाता द्वारा खून की उपलब्धता की संभावनाओं को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया। यानि अगर वहां पर वैध ब्लड बैंक है, तभी रक्त की उपलब्धता हो सकती है अन्यथा नहीं। इसी के चलते एक डाक्टर को यूडीबीटी के तहत अपने एक मरीज़ की जान बचाने के लिए गिरफ्तार किया गया व एक अन्य अस्पताल में रक्त की थैलियों को ज़ब्त कर लिया गया। वास्तविक स्थिति से परे व यथार्थ से दूर इन कड़े नियमों का असर साधारण मासूम लोगों पर पड़ा, जो कि अब रक्त के आभाव में मौत का शिकार हो रहे हैं व इन मौतों का सिलसिला आगे और भी बढ़ जाने के ख़तरे साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
समाधान
अब यह सवाल उठता है कि इन जटिल समस्याओं का समाधान क्या है? इस का केवल एक ही समाधान है कि यूडीबीटी पद्धति को आपातकालीन स्थिति में कानूनी रूप से मान्यता दी जाए। जिसके लिए आपातकालीन परिस्थितियों में लिये गये ऐसे रक्त की जांच ऐसी संस्थाओं द्वारा की जाये, जो कि अपने कुछ प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा इसे प्रमाणित कर सकें। इस तरह का ढांचा इन ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार करने की ज़रूरत है।
दूसरे, किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज़ के रिश्तेदारों के लिए बैंक से रक्त लेने के लिए रक्त के बदले रक्तकी शर्त को अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए। खासतौर पर जब मरीज़ जीवन और मौत के बीच जूझ रहा हो। जबकि नाको ( राष्ट्रीय ऐड नियंत्रण संस्थान   ) द्वारा भी इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि, ध्येय इस पर रहना चाहिए कि ऐसी स्थितियों में स्वैच्छिक व रक्त दान को बिना किसी पारिश्रमिक से जोड़े सुरक्षित रक्तदाताओं पर केन्द्रित किया जाना चाहिए व धीरे-धीरे खून के बदले में रक्त दान की नीति को समाप्त करना चाहिए।
देखा जाए तो अभी जितने भी लाईसेंसी ब्लड बैंक हैं, वे हर ग्रुप के रक्त की न्यूनतम ज़रूरत को एकत्रित करने एवं रक्त के इस स्टाक की पुनः पूर्ति करने की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं या पूरा नहीं करते हैं। रक्त एकत्रित करने के लिए निर्धारित कैम्प आयोजित किए जाने चाहिएं व इन बैंकों में कम से कम एक निर्धारित रक्त यूनिट की मात्रा हर वक्त उपलब्ध रहनी चाहिए। रक्त के अच्छे स्टाक व नियमित रूप से कैम्पों के माध्यम से रक्त को संग्रह करने से ही रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।
छोटे शहरों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में नए ब्लड बैंक को स्थापित करने के लिए मूलभूत ढांचागत नियमों को मजबूती से लागू करने की जरूरत है। खासतौर पर सार्वजनिक क्षेत्रों में, हमें ऐसे कई रक्त संग्रह केन्द्रों की ज़रूरत है। देश के सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में तो इन संग्रह केन्द्रों का होना अनिवार्य होना ही चाहिये और इसके साथ-साथ दूर दराज़ के इलाकों में कार्यरत यूडीबीटी पद्धति के तहत रक्त संग्रह व रक्त को इस्तेमाल करने को भी कानूनी मान्यता दी जानी चाहिए व इसे संचालित करने के लिए कर्मचारियों को खास तौर का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। रक्त जो कि एक जीवनदायनी औषधि है, को सख्ती से मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाया जाना चाहिए, जिसे आपातकालीन स्थिति में मुफ्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
जब तक हम इन सब जरूरी समाधानों की ओर अपने कदम नहीं बढ़ायेंगे, तब तक ऐसी कई पुतुल मरती रहेंगी। इन सभी सवालों को सरकार द्वारा जल्द ही अति गंभीरता से सम्बोधित करते हुए, इनके बारे में ठोस क़दम उठाने चाहियें।
(रमन कटारिया व योगेश जैन चिकित्सक हैं, जो कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर में ‘‘जन स्वास्थ्य सहयोग’’ के साथ कार्य कर रहे हैं।)
-0-0-0-0-0- 0-0-0-
ब्लड बैंक,एक यूनिट ख़ून,आधुनिक हाईटेक चिकित्सा पद्धति,अनबैंक डायरेक्टड ब्लड ट्रांसफयूज़न (यूडीबीटी), UDBT,एचआईवी,ड्रग एवं कासमेटिक नियमावली 1985,रक्त उपलब्धता की भारी कमी ,राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ‘नाको’, NACO,रक्त के बदले रक्त,आपातकालीन स्थिति,लाईसेंसी ब्लड बैंक, Blood Bank, a unit of blood, modern high-tech medicine, blood Tronsfughn Anbank Dayrektd , UDBT, HIV, drug and Casmetik Rules 1985, a severe shortage of blood availability, the National AIDS Control Organisation ‘NACO’, NACO, instead

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors