शंकरबिगहा में क्या किसी ने किसी को नहीं मारा था?
Posted by Reyaz-ul-haque on 1/14/2015 07:09:00 PM
वरिष्ठ पत्रकार रजनीश उपाध्याय सोलह साल पहले के उस दिन को याद कर रहे हैं, जब जहानाबाद (बिहार) के शंकर बिगहा गांव में सामंती रणवीर सेना ने 23 लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में दलित और अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग थे, जिनमें अनेक महिलाएं और बच्चे शामिल थे. 13 जनवरी 2015 को जिला अदालत ने इस मामले के सभी आरोपितों को बरी कर दिया है. अदालत का यह फैसला बिहार और देश की अनेक अदालतों में दलितों के जनसंहारों के मामले में आने वाले फैसलों की ही एक और कड़ी है – जिसमें एक लंबी चली हुई थका देने वाली न्यायिक प्रक्रिया आखिरकार सभी आरोपितों को बरी छोड़ने में पूरी होती है. तर्क भी हमेशा की तरह वही - सबूत नहीं थे. लेकिन अगर अपराध हुआ है तो जांच कर के सबूत लाने की जिम्मेदारी और सजा को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किसकी है? यह रिपोर्ट आज के प्रभात खबर में प्रकाशित हुई है.
वह 26 जनवरी की सर्द भरी सुबह थी. झंडे-पताकों से सजे स्कूलों व सरकारी भवनों में झंडोत्तोलन की तैयारी थी. लाउडस्पीकर पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे - ऐ मेरे वतन के लोगो...
इधर, 50वें गणतंत्र दिवस की चहल-पहल से अलहदा शंकर बिगहा की गलियों में 'गम' था, तो उससे कहीं अधिक 'गुस्सा' था. ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी (साल 1999) की रात रणवीर सेना ने दलितों और अति पिछड़ों की बहुलतावाले इस गांव के 23 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना की खबर देर रात पटना पहुंची थी और दूसरे दिन अहले सुबह (26 जनवरी को) पत्रकारों की अलग-अलग टोलियां इस घटना के कवरेज के लिए शंकर बिगहा के रास्ते थीं. तब सूचना और संचार के माध्यम आज की तरह अत्याधुनिक नहीं थे. टीवी चैनल भी कम थे.प्रभात खबर की ओर से कवरेज के लिए मुझे भेजा गया था.
पटना से औरंगाबाद जानेवाली सड़क पर वलिदाद के नजदीक एक छोटी नहर के उस पार शंकर बिगहा जाने के लिए हमलोगों को कुछ दूर पैदल भी चलना पड़ा. यह गांव रणवीर सेना की सामंती क्रूरता की दुखद कहानी कह रहा था. एक झोंपड़ी में चार शव पड़े थे और उनके बीच एक नन्हीं बच्ची (करीब चार साल की) अल्युमिनियम की थकुचायी थाली में भात खा रही थी. शायद मौत के पहले रात में मां ने अपने बच्चों के लिए थाली में भात परोसा था. परिवार में कोई नहीं बचा था. यह दृश्य देख हम और हमारे साथी पत्रकार अंदर से कांप गए. डबडबायी आंखों से सब एक-दूसरे की ओर देख रहे थे, लेकिन मुंह से कोई शब्द नहीं निकल रहा था. वह बच्ची कभी कैमरे की ओर देखती, तो कभी अपनी थाली की ओर.
इस घटना में जो 23 लोग मारे गये थे, उनमें पांच महिलाएं और सात बच्चे थे. यह वहशीपन की पराकाष्ठा थी कि 10 माह के एक बच्चे और तीन साल के उसके भाई को भी नहीं बख्शा गया.
हम सब आगे बढ़े, तो एक जगह चार-पांच शव खटिया पर रखे हुए थे- लाल झंडे से लिपटे हुए. भाकपा माले के नेता रामजतन शर्मा, रामेश्वर प्रसाद, संतोष, महानंद समेत कई अन्य सुबह में ही पहुंच चुके थे. मुख्यमंत्री (तत्कालीन) राबड़ी देवी और लालू प्रसाद गांव में पहुंचे, तो शवों की दूसरी तरफ खड़े लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए- रणवीर सेना मुरदाबाद. मुआवजा नहीं, हथियार दो. लालू प्रसाद ने समझाने की गरज से कुछ कहा, तो शोर और बढ़ने लगा. तब तक राबड़ी देवी ने एक महिला को बुलाया और उससे कुछ पूछना चाहा. गुस्से से तमतमायी उस महिला के शब्द अब तक मैं नहीं भूल पाया हूं. उसने कहा - हमको आपका पैसा नहीं चाहिए. हमलोगों को हथियार दीजिए, निबट लेंगे. तब तक हल्ला हुआ कि पुलिस ने बबन सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा है. गांव के लोग उसे सुपुर्द करने की मांग करने लगे. बोले, हम खुद सजा दे देंगे. डीएस-एसपी ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत किया. मौके पर लालू प्रसाद व राबड़ी देवी ने विशेष कोर्ट का गठन कर छह माह में अपराधियों को सजा दिलाने का एलान किया था.
गांव के एक व्यक्ति रामनाथ ने हमें बताया था कि यदि बगल के धेवई और रूपसागर बिगहा के लोगों ने गोहार (हल्ला) नहीं किया होता, तो मरनेवालों की संख्या और भी ज्यादा होती. शंकर बिगहा के पूरब में धोबी बिगहा गांव है, जहां के 21 लोग इस जनसंहार में अभियुक्त बनाये गये थे. पूरे गांव में एक को छोड़ बाकी सभी मकान कच्चे या फूस के थे, जो यह बता रहा था कि मारे गये सभी गरीब और भूमिहीन थे. आततायी ललन साव का दरवाजा नहीं तोड़ पाये, क्योंकि एकमात्र उनका ही मकान ईंट का था, जिसके दरवाजे मजबूत थे. उन्होंने पत्रकारों को बताया था - मैंने तीन बार सीटी की आवाज सुनी और फिर रणवीर बाबा की जय नारा लगाते सुना.
घटना के बाद ऐसी चर्चा रही किशंकर बिगहा में नक्सलवादी संगठन पार्टी यूनिटी का कामकाज था, इसीलिए रणवीर सेना ने इसे निशाना बनाया. एक चर्चा यह भी थी कि यह नवल सिंह, जो मेन बरसिम्हा हत्याकांड का अभियुक्त था, की हत्या का बदला था. वह दौर मध्य बिहार के इतिहास का एक दुखद व काला अध्याय था, जिसमें राज्य ने शंकर बिगहा के पहले और बाद में भी कई जनसंहारों का दर्द झेला. दिसंबर, 1997 को लक्ष्मणपुर बाथे और नौ फरवरी, 1999 को नारायणपुर जनसंहार हुआ. इसके पहले 1996 में भोजपुर के बथानी टोला में 23 लोग मारे गये थे. सभी कांडों को अंजाम देने का आरोप रणवीर सेना पर लगा था. लेकिन, बाथे और बथानी टोला के अभियुक्तों को हाइकोर्ट ने बरी कर दिया, जबकि शंकर बिगहा कांड के आरोपित निचली अदालत से ही बरी कर दिये गये. अदालत ने माना कि आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य नहीं थे. अदालत का फैसला तो आ गया, लेकिन यह सवाल अनुत्तरित रहा कि फिर शंकर बिगहा में 25 जनवरी, 1999 की रात जिन 23 लोगों के हत्यारे कौन थे? क्या वे कभी पकड़ में आ पायेंगे? आखिर यह जवाबदेही कौन लेगा? ठीक यही सवाल बाथे और बथानी टोला जनसंहार के पीड़ित पहले पूछ चुके हैं, जिनका जवाब अब तक उन्हें नहीं मिला है.
(साथ में दी गई तस्वीरें क्रमश: शंकर बिगहा और लक्ष्मणपुर बाथे जनसंहारों की हैं.)
Blog Archive
-
▼
2015
(5363)
-
▼
January
(261)
- How many Ears any Head should own! Political Circu...
- We should have a Nukkad in Films also! Sevagram ta...
- मारे जाने के बाद भी जिंदा है लेखक
- Political Tactical Line: Draft Review Report
- Just inhuman.Book Fair Durgotsav engaged WI FI Met...
- हे राम! वैष्णव जन तेने कहिये… पलाश विश्वास
- संविधानाचे संरक्षण ही सर्वांचीच जबाबदारी- संपादकीय...
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी की ...
- Harsh Dev Joshi inviting Gorkha for Attacking on K...
- US is not ignorant of Sangh Pariwar agenda:
- Alarm!Alarm!Wake up! All the way Beast runs throug...
- NATYA Swapno Bhang! Written by Bibhas Chakrobarti ...
- पहले हिन्दू राष्ट्र, आप चुप!, फिर घर वापसी, आप फिर...
- इस सदी की साम्राज्यवाद और पूँजीवाद के खिलाफ लड़ी जा...
- এবার টিপু সুলতানের চরিত্র হননের পালা!Hindutva regi...
- Bengal converted to Hinduva and the Book Fair is a...
- किसान महापंचायत में उमड़े जनसैलाब ने बिन्दुखत्ता नग...
- #হোকআলোড়ন Bengal is celebrating Book Fair and t...
- Would we,the Indian People unite against this ethn...
- The Golden Bird has been sold once again! Is it no...
- Secular’ And ‘Socialist’ Dropped From The Preamble...
- ओबामा ने सचमुच दुल्हनिया लूट ली है,मोदी रह गये बिन...
- ओबामा -मोदी विज़न का लक्ष्य असुरक्षित भारत
- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और एक प्रमुख प्रांतीय़ ...
- तुम चाहते हो कि हम मान लें कि तुम ही राष्ट्र हो ?
- अलविदा ! 'आम आदमी' की महायात्रा पर पूर्णविराम ! ज्...
- नैनीताल में ट्रैफिक से बचने के लिये दो ही जगहों बच...
- सत्याग्रह का स्थगन और भविष्य दृष्टि
- Jai Ho! Jai Ho Obama Modi!jai Ho! As US Business m...
- ਬਾਦਲ, ਅਡਵਾਨੀ, ਅਮਿਤਾਬ, ਦਲੀਪ ਕੁਮਾਰ ਸਮੇਤ 9 ਸ਼ਖ਼ਸੀਅਤਾਂ...
- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਡੇਰਾ ਸਿਰਸਾ ਮੁਖੀ ਦੀ ਫ਼ਿਲਮ 'ਮੈਸੇਂਜ...
- होटल नए बने हैं, कुछ पेड़ तो कटे हैं अपनी जड़ें मि...
- ऐ मेरे वतन के लोगों,थोड़ा आंखों में भर लो पानी कि ...
- Modi Makes in America and Nuclear Disaster to hera...
- केसरिया कारपोरेट हिंदुत्व का परमाणु धमाका,मौत और त...
- सौदागर आया बाजार में तो वो देश बेच खाया दो पूत भार...
- सौदागर आया बाजार में तो वो देश बेच खाया दो पूत भार...
- 'Doomsday Clock' Ticks
- Pl do everything to ensure justice for Sikh Commun...
- डॉ. आंबेडकरांचे लंडनमधील निवासस्थान सरकार विकत घेण...
- Go Back Obama! Indian Left and democratic and Secu...
- Obama Visit: No Surrender to US Pressures
- What a Bull run ahead as Uber sends email to Delhi...
- कुरुक्षेत्र में ओबामा कृष्ण अवतरित। अनार्य हिंदुओं...
- Mamata Banerjee The lovely Tamang people of the hi...
- Francis A. Boyle: The CIA-ISIS-Al Qaeda Covert Ope...
- Paris false flag terror further exposed!! The offi...
- ഇത് ഓണ്ലൈന് പരാതിയാണ്. കഴിയാവുന്ന ആളുകളെ ഇതില് ...
- महान समाजवादी नेता (दिवंगत) कर्पूरी ठाकुर की आज जय...
- Obama, remember to get David Coleman Headley the 2...
- People of Bengal can learn from Bihar politics how...
- Join the all-India Protests against Obama!!
- Budget priorities fixed! Nothing to do with the Pa...
- वैष्णव भक्ति आन्दोलन का अखिल भारतीय स्वरुप
- Netaji Jayanti in Basantipur
- Chechnya shows the way . . . . the only way to pro...
- RSS action plan to capture Bengal on Matua Highway...
- President of India : Withdraw the Gallantry medals...
- What about the Tax Reforms? Never to worry as Amer...
- The Indian sky is captured by United States of Ame...
- Starts Today! Kolkata People's Film Festival : Jan...
- Starts Today! Kolkata People's Film Festival : Jan...
- News Sikh Genocide Hondh chillar
- Unprecedented Political Violence and the Emerging ...
- Richest 1% to own more than half world’s wealth by...
- BJP spent over Rs 61 crore for Modi’s 3D campaign ...
- Reply to PIL seeking affordable housing in Mumbai,...
- On the violence in a village of Muzaffarpur, Bihar...
- Press Release – 14 Odisha adivasi killed in fake e...
- Egyptian Parliament Urges International Community ...
- AN INVITATION Ordinance Raj, Corporate Loot and Pe...
- A HISTORIC CALL FOR UTTARAKHAND By: Vidya Bhushan ...
- #India – Bhopal Cloud Hovers Over Industrial Safety
- You can take Indians out of India; you can’t, take...
- #India – Will Delhi air poison Obama on Republic D...
- Letter From Indian Women – “5 Minutes Please, Ms. ...
- আওয়ামী লীগ নেতার নির্যাতনে শার্শার ৩১ হিন্দু পরিবা...
- Ex Minister Manjul Krishna Demands Police Security...
- Caste Hegemony creates Caste Politics and Uses it ...
- RSS Hinduva Agenda abuses Rabindra and establishes...
- Rise of Brave Gorkha Commander Amar Singh Thapa Hi...
- বৈশ্বিক সন্ত্রাসের বেশি শিকার মুসলিমরা : গবেষণা রি...
- Prosperity of Anarya or Das in Rigvedic Period in ...
- What was Gandhi’s Evaluation of RSS? Ram Puniyani
- " कायाशुद्धी पर्याप्त नाही "
- Arvind Kejriwal 15 mins · नामांकन भर दिया. कल अत्य...
- उम्र से न हार मानू डर से नाता नहीं पहाड़ की बेटी हु...
- Doesn't matter freinds, like Tamil Perumal Murugan...
- सोनी सोरी पर छत्तीसगढ़ में नयी धाराओं में एक नया मा...
- खौफ के साये में आदिवासी
- जितना विस्तार है भूगोल धरती का उससे कहीं भी कमतर न...
- Giving a big blow to the education institutes,spec...
- Tarun Kanti Tahkur based in Nasik Maharashtra,is a...
- 'I cried every day': inside Sri Lanka's 'No Fire Z...
- Greater disaster Imminent! The Corporate Lawyer wh...
- Mahatma Gandhi's First Television Interview (30 Ap...
- बचवा ,का चाहिए,स्मार्ट सिटी,ड्रोन और परमाणु बम? भू...
- History of Gorkha King Ran Bahadur Shah
- Death of attack victim sparks tension
- Rothschild Email: “Mossad Were Behind The Paris At...
No comments:
Post a Comment