Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Thursday, October 8, 2015

" आदिवासी लाश जलाते नहीं दफनाते हैं , पर पुलिस उनकी संस्कृति के विरुद्ध लाश जलवा रही है | अगर सही में प्रदेश के गृह मंत्री आदिवासी हैं , या प्रद्फेश के मुख्य मंत्री अ के कथित हितैषी हैं , या फिर महामहिम राज्य पाल में ज़रा ही श्रम है तो अहि ही आदिवासियों की सस्कृति के खिलाफ लाशजबरदस्ती जलाने से रोका जा सकता है | यह सीधा सीधा सबूत नष्ट करने का मामला है सबूत पुलिस नें नष्ट करवाए हैं | इसके पहले भी सैकड़ों फर्जी मुठभेड़ों की जांच ठंढे बस्ते में पड़े हुए है | यहा से दो आदिवासी सांसद और दस - दस आदिवासी विधायकों के भीतर दिल नहीं है क्या ? पैसों और कुर्सी के लालच में इनका जमीर बिक चुका है ? पता नही जागरूक हो रहे आदिवासी युवाओं का ध्यान भी अपने जंगल के मूलनिवासियों के प्रति क्यों नही जाता ???__" कमल शुक्ल


   
Kamal Shukla
October 8 at 1:31pm
 
" आदिवासी लाश जलाते नहीं दफनाते हैं , पर पुलिस उनकी संस्कृति के विरुद्ध लाश जलवा रही है | अगर सही में प्रदेश के गृह मंत्री आदिवासी हैं , या प्रद्फेश के मुख्य मंत्री अ के कथित हितैषी हैं , या फिर महामहिम राज्य पाल में ज़रा ही श्रम है तो अहि ही आदिवासियों की सस्कृति के खिलाफ लाशजबरदस्ती जलाने से रोका जा सकता है | यह सीधा सीधा सबूत नष्ट करने का मामला है सबूत पुलिस नें नष्ट करवाए हैं | इसके पहले भी सैकड़ों फर्जी मुठभेड़ों की जांच ठंढे बस्ते में पड़े हुए है | यहा से दो आदिवासी सांसद और दस - दस आदिवासी विधायकों के भीतर दिल नहीं है क्या ? पैसों और कुर्सी के लालच में इनका जमीर बिक चुका है ? पता नही जागरूक हो रहे आदिवासी युवाओं का ध्यान भी अपने जंगल के मूलनिवासियों के प्रति क्यों नही जाता ???__" कमल शुक्ल http://ghotul.blogspot.in/2015/10/blog-post_8.html
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors