निजीकरण के कार्यक्रम के खिलाफ एकजुट होंगे देश भर के कर्मचारी
लखनऊ। देश के सभी सार्वजनिक उपक्रमों, बिजली, संचार और बैंकिंग सेक्टर के अधिकारियों के राष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की 07 जून को दिल्ली में अहम बैठक हो रही है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र और बैंकिंग सेक्टर को बचाने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान और संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।
आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि बैठक में आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों के अलावा आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (ए आई बी ओ सी ) के जनरल सेक्रेटरी हरविंदर सिंह, संचार निगम एक्जिक्यूटिवस ऐसोसिएशन (एस एन ई ए ) के जनरल सेक्रेटरी जी एल जोगी, एम टी एन एल एक्जिक्यूटिवस ऐसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वी के तोमर एवं नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स ऐसोसिएशन ऑफ़ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ( एन सी ओ ए ) के अध्यक्ष के अशोक राव व जनरल सेक्रेटरी बेबी थॉमस मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सार्वजनिक उपक्रमों, बिजली, संचार और बैंकिंग सेक्टर में विगत दो दशकों से चल रही निजीकरण, उदारीकरण एवं वैश्वीकरण की प्रतिगामी नीतियों के दुष्परिणामों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। पहले चरण में इन बुनियादी क्षेत्रों के सार्वजनिक उपक्रम बनने के बाद देश में हुई प्रगति के बारे में नयी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जायेगा और यह मांग की जाएगी की बुनियादी क्षेत्र में निजीकरण, उदारीकरण एवं वैश्वीकरण की एकतरफा नीतियों पर पुनर्विचार किया जाये ।
दि केंद्र सरकार यू पी ए की नीतियों पर चल कर या और आगे बढ़कर निजीकरण के कार्यक्रम चलाएगी तो इसके विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र व बैंकिंग सेक्टर को लामबन्द कर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने और व्यापक संघर्ष की रणनीति दिल्ली की बैठक में तय की जाएगी। - See more at: http://www.hastakshep.com/hindi-news/nation/2014/06/06/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96#sthash.ziUuRrus.dpuf
No comments:
Post a Comment