Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, February 3, 2012

सहारा ने तोड़ा टीम इंडिया से नाता, खत्म की स्पॉन्सरशिप

सहारा ने तोड़ा टीम इंडिया से नाता, खत्म की स्पॉन्सरशिप

Saturday, 04 February 2012 11:24

नयी दिल्ली, चार फरवरी (एजेंसी) सहारा ने बीसीसीआई को एक बड़ा झटका दिया है। हैरानी भरे फैसले के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय से चले आ रहे प्रायोजक सहारा इंडिया ने आज बीसीसीआई के साथ वित्तीय संबंध तोड़ दिए। कंपनी ने आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी से चंद घंटे पहले पुणे वारियर्स टीम का मालिकाना हक भी छोड़ दिया। 
पिछले 11 बरस से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक रहे सहारा ने बीसीसीआई से एक जुलाई 2010 को नया करार किया था जो 31 दिसंबर 2013 तक चलना था।
नई शर्तों के तहत सहारा बीसीसीआई को प्रत्येक टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए तीन करोड़ 34 लाख रुपये का भुगतान कर रहा था।
सहारा इंडिया ने एक बयान में कहा, ''प्रायोजक के रूप में 11 बरस की यात्रा के बाद हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि क्रिकेट काफी अमीर बन गया है। कई अमीर लोग मजबूत इच्छा के साथ क्रिकेट का समर्थन करने के लिए मौजूद हैं। इसलिए हम पूरी मानसिक शांति के साथ बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाले क्रिकेट से हट रहे हैं और ऐसा हम भारी मन के साथ कर रहे हैं।''

बयान के मुताबिक, ''इस प्रायोजन को शुरू करना हमारा भावनात्मक फैसला था लेकिन हमारी भावनाओं को कभी नहीं सराहा गया और कई मौकों पर हमारे आग्रह पर कोई विचार नहीं किया गया।'' 
अब बर्खास्त हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल के साथ पिछले साल आईपीएल में प्रवेश करने वाले सहारा ने शिकायत की कि खिलाड़ियों और मैचों की संख्या से संबंधित उसके कई निवदेन बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किए।

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors