Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Monday, June 18, 2012

कलाम ने राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया

Monday, 18 June 2012 15:36

नई दिल्ली, 18 जून (एजेंसी)। एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह जानकारी  कलाम ने लालकृष्ण आडवाणी को भेज दी है। तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी के प्रयासों पर पानी फेरते हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने आज घोषणा की कि वह संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के खिलाफ राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लडेंगे।
कलाम ने इस संबंध में औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने मौजूदा राजनीतिक स्थिति और इस संबंध में व्यापक रूप से विचार करने के बाद यह फैसला किया।

ममता बनर्जी पूर्व राष्ट्रपति की उम्मीदवारी पर जोर देती रही हैं। 
कलाम ने कहा, '' मैंने कभी एक और कार्यकाल की इच्छा नहीं व्यक्त की या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं ली। '' उन्होंने कहा, '' ममता बनर्जी और अन्य राजनीतिक पार्टियां चाहती थीं कि मैं उम्मीदवार बनूं।''

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors