Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Thursday, July 10, 2014

एफडीआई की पैरोकार है मोदी सरकार: ममता

एफडीआई की पैरोकार है मोदी सरकार: ममता


कोलकाता। केन्द्रीय बजट को ‘‘अदूरदर्शी, उद्देश्यहीन और गतिहीन’’ करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नरेन्द्र मोदी शासन को ‘‘एफडीआई के लिए, एफडीआई द्वारा और एफडीआई की सरकार’’ बताया।
ममता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आम आदमी के लिहाज से बजट अदूरदर्शी, उद्देश्यहीन तथा गतिहीन है। इससे गरीबों के विकास एवं प्रगति को बढ़ावा नहीं मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार के सत्ता में आने से पहले भारत को मजबूत एवं गतिशील बनाने का आह्वान किया गया था और कहा गया था कि सुशासन होगा। ‘‘दो बजटों (आम एवं रेल) में नई सरकार का केवल एक सकारात्मक संकेत स्थापित हुआ कि यह एफडीआई के लिए, एफडीआई द्वारा और एफडीआई की सरकार है।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘खुदरा क्षेत्र में पहले से ही एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) है। अब रक्षा एवं बीमा क्षेत्र में एफडीआई को बढ़ाकर 49 प्रतिशत किया गया। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में विनिवेश को बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दिया गया है। इन सब से देश के लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’’
रेल एवं आम बजट में राजनीतिक बदला निकालने का केन्द्र पर आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘यह बात ध्यान देने वाली है कि बंगाल तथा बहुत से अन्य राज्यों को वंचित किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि भले ही पश्चिम बंगाल में कपड़ा क्षेत्र में पर्याप्त संभावनाएं हो, उसे बजट में घोषित छह नए कपड़ा संकुलों में जगह नहीं दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors