Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Thursday, October 25, 2012

Fwd: [New post] घटनाक्रम– सितंबर 2012



---------- Forwarded message ----------
From: Samyantar <donotreply@wordpress.com>
Date: 2012/10/24
Subject: [New post] घटनाक्रम– सितंबर 2012
To: palashbiswaskl@gmail.com


समयांतर डैस्क posted: "शरण · विकी लीक्स के संपादक जूलियन असांज को इक्वाडोर ने 16 अगस्त को राजनीतिक शरण दी। निधन · सुप्रसिदà"

New post on Samyantar

घटनाक्रम– सितंबर 2012

by समयांतर डैस्क

शरण

· विकी लीक्स के संपादक जूलियन असांज को इक्वाडोर ने 16 अगस्त को राजनीतिक शरण दी।

निधन

Gore_Vidal· सुप्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार और लेखक गोर विडाल (3 अक्टूबर, 1925 - 31 जुलाई, 2012) का लॉसएंजिलिस, अमेरिका में निधन। उनके उपन्यासों के अलावा निबंध संग्रह और नाटक भी हैं। चर्चित उपन्यास हैं मायरा ब्रेकिनरिज, वाशिंगटन डीसी और डुलुथ।

· आलोचक और अध्यापक विजेंद्र नारायण सिंह (6 जनवरी 1936-13 अगस्त 2012) का पटना में निधन। उनकी चर्चित किताबें हैं: दिनकर : एक पुनर्मूल्यांकन, उर्वशी: उपलब्धि और सीमा, अशुद्ध कविता की संस्तुति में आदि।

सम्मानित

· भौतिक विज्ञानी अशोक सेन को 30 लाख डालर (रु.16 करोड़ 70 लाख) का अंतराष्ट्रीय यूरी मिलनेर फाउंडेशन फिजिक्स प्राइज दिए जाने की घोषणा। उनके अलावा यह पुरस्कार आठ और वैज्ञानिकों को दिया गया है। इनमें से सात अमेरिका और एक फ्रांस से हैं।

· पाकिस्तान ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सुप्रसिद्ध कथाकार सादत हसन मंटो को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशाने इम्तियाज से सम्मानित किया। उन्हें यह पुरस्कार देहांत के 57 वर्ष बाद दिया गया है। इस अवसर पर निशाने इम्तियाज से सम्मानित होनेवालों में प्रसिद्ध गजल गायक मेंहदी हसन भी हैं। मरणोपरांत सम्मानित किए जानेवालों में जोश मलिहाबादी भी हैं जिन्हें हिलाले इम्तियाज से सम्मानित किया गया है। साथ में विवादास्पद भारतीय उर्दू लेखक गोपीचंद नारंग को भी सिताराए इम्तियाज प्रदान किया गया।

· कविता के लिए लिए मुनव्वर राना, कमलेश भट्ट कमल और वर्तिका नंदा को इस वर्ष के ऋतुराज सम्मान दिए गए।

· कमला गोयनका फाउंडेशन के वर्ष 2012 के पुरस्कार गोपाल दास 'नीरज', नामवर सिंह, गोपाल चतुर्वेदी और नताशा अरोड़ा को दिए गए।

इस वर्ष के मीरा स्मृति सम्मान कथाकार शेखर जोशी, राधावल्लभ त्रिपाठी, ममता कालिया, पूर्ण चंद्र रथ तथा सत्य प्रकाश को 9 सितंबर को प्रदान किए जाएंगे।

समयांतर डैस्क | October 22, 2012 at 9:51 pm | Tags: award, events, honour, nidhan | Categories: विविध | URL: http://wp.me/p2oFFu-ek

Comment    See all comments

Unsubscribe or change your email settings at Manage Subscriptions.

Trouble clicking? Copy and paste this URL into your browser:
http://www.samayantar.com/events-september-2012/



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors