कल 27 जून को दिल्ली में दो आयोजनों में अनुराधा को याद किया गया. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एसपी सिंह स्मृति व्याख्यानमाला और इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट मेंForward Press पत्रिका के पांचवें सालाना आयोजन में क्रमश: Pushkar Pushp और डॉ. Silvia Maria Fernandes Kostka ने अनुराधा के बारे में बोला. IIC में अनुराधा की किताबें डिसप्ले भी की गई थीं. इससे पहले इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अनुराधा के मित्रों ने एक स्मृति सभा रखी थी. रांची से भी ऐसी ही सूचना Giridhari Goswami ने भेजी थी.
अनुराधा के परिजन/रिश्तेदार इस समय ऐसा कोई भी आयोजन करने या आयोजन में सहयोग करने की स्थिति में नहीं हैं.
यह सुखद है कि समाज और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपना समय देने वाली अनुराधा को याद करने और याद रखने का जिम्मा उनके दोस्तों, उनके वृहत्तर परिवार और कुल मिलाकर समाज ने उठा लिया.
जब कोई व्यक्ति अपने अलावा, समाज के लिए भी जीता है, तो समाज उस पर अपना प्रेम कैसे बरसाता है, इसका उदाहरण आप इन आयोजनों में देख सकते हैं....वरना तो ज्यादातर लोग बाल-बच्चे और नातेदारों के 8-10 लोगों के समूह के लिए ही जीते और मर जाते हैं
आभार.
No comments:
Post a Comment