Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, June 22, 2013

बाढ़ में फंसे पर्यटक 250 रु मे परांठे, 100 रु मे चिप्स खरीदने को विवश

बाढ़ में फंसे पर्यटक 250 रु मे परांठे, 100 रु मे चिप्स खरीदने को विवश

Saturday, 22 June 2013 14:26

देहरादून । उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे लोगों के प्रति मानव उदासीनता की शर्मनाक खबरें भी सामने आ रही हैं।

उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जहां कुछ लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनकी रक्षा के लिए दुआएं की जा रहे हैं, ऐसे में प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे लोगों के प्रति मानव उदासीनता की शर्मनाक खबरें भी सामने आ रही हैं। बाढ के कारण यहां फंसे लोगों को एक परांठे के लिए 250 रूपए और चिप्स के एक छोटे से पैकेट के लिए 100 रूपए देने पड़ रहे हैं।
बाढ पीड़ित 56 वर्षीय देहरादून निवासी मनोहर लाल मौर्य ने कहा, '' मुझे एक छोटी कटोरी चावल के लिए 40 रूपए देने पड़े। वहां कहीं भी भोजन उपलब्ध नहीं है।''
उत्तर प्रदेश के अमित गुप्ता के संबंधी गौमुख में फंसे हुए हैं। अमित ने अपने संबंधियों से बात करने के बाद बताया कि उनके संबंधियों को चिप्स के दो छोटे पैकेट और पानी की दो बोतलों के लिए 400 रूपए देने पड़े।
बाढ में फंसे अधिकतर लोगों के पास अधिक धन और सामान नहीं है और उनके लिए भोजन और पानी खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है।
बाढ में फंसे एक सिख पर्यटक ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग उनकी बेबसी का फायदा उठा रहे हैं। 

पर्यटक ने कहा, '' टैक्सी चालक पहले जहां जाने के लिए 1000 रूपए लेते थे, अब वहां जाने के लिए 3000 से 4000 रूपए देने पड़ रहे हैं। हमारा पूरा धन खर्च हो गया है। हम असहाय हैं।''
रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे एक अन्य पर्यटक ने कहा, '' दुकानदार 250 रूपए में एक परांठा और 200 रूपए में पानी की बोतल बेच रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक बात है।''
सैकड़ों लोगों को कई दिनों से खाने के लिए कुछ नहीं मिल पाने की खबरों के बीच अधिकारी प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री भेजने का प्रयास कर रहे हैं। (भाषा)

संबंधित खबरें:

मजहब की दीवारें तोड़कर उत्तराखंड वासियों की मदद के लिये मुस्लिम हिन्दू एकजुट

सोमवार को और बारिश होने की आशंका, बचाव कार्य तेज करेगी सरकार

उत्तरखंड में फंसे तीर्थयात्रियों तक पहुंचने के लिए अभियान तेज

उत्तराखंड में कल से फिर हो सकती है बारिश, मरने वालों की संख्या 550 हुई

उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मेडिकल टीम भेज रहा है एएमयू

राहत कार्य में समन्वय की कमी बहुत दुखद: भाजपा

http://www.jansatta.com/index.php/component/content/article/1-2009-08-27-03-35-27/47515-2013-06-22-09-02-12

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors