Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, June 8, 2013

एक ही जिले से मिले यूपी बोर्ड को तीनों टॉपर

एक ही जिले से मिले यूपी बोर्ड को तीनों टॉपर



उत्तर प्रदेश हाईस्कूल परीक्षा टॉप करनेवाले छात्र क्रमश: आशुतोष मिश्रा, आराधना शुक्ला और समीक्षा वर्माउत्तर प्रदेश हाईस्कूल परीक्षा टॉप करनेवाले छात्र क्रमश: आशुतोष मिश्रा, आराधना शुक्ला और समीक्षा वर्मा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल परीक्षा परिणामों की घोषणा में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि प्रदेश में शीर्ष के तीनों टॉपर छात्र एक ही जिले बाराबंकी से संबंध रखते हैं। बाराबंकी के आशुतोष मिश्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर जहां प्रदेश में बाराबंकी का नाम रोशन किया है वहीं आराधना शुक्ला और समीक्षा वर्मा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आराधना और समीक्षा भी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार फिर बाराबंकी का जलवा देखने को मिला। शहर के सांई इण्टर कालेज के छात्र आशुतोष मिश्रा ने उत्तर प्रदेश हाईस्कूल परीक्षा में 97.3 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। रानीलक्ष्मी बाई इण्टर कालेज के छात्रा अराधना शुक्ला ने भी 97.00 अंक पाकर प्रदेश में दूसरे एवं इसी विद्यालय की छात्रा समीक्षा वर्मा 95.80 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर सफल रहीं। जबकि सांई इण्टर कालेज के छात्र आदर्शकान्त शुक्ला व अध्ययन मिश्रा दोनो संयुक्त रूप से छठें स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रहे। खास बात यह है कि अराधना लड़कियों में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही।

आज दोपहर जैसे ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया तो इस बार भी बाराबंकी का जलवा देखने को मिला। इण्टरमीडिएट में जहां रामसेवक इण्टर कालेज छात्रा अर्जिता वर्मा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। ठीक उसी तरह हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में भी बाराबंकी पूरे प्रदेश में नम्बर वन रहा। नगर के लखपेड़ाबाग में स्थित सांई इण्टर कालेज के होनहार छात्र आशुतोष मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा निवासी लक्ष्मणपुरी कालोनी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। अपनी सफलता के बारे में होनहार छात्र आशुतोष का कहना था कि उसकी सफलता के पीछे उसके पिता और विद्यालय के शिक्षकों का पूरा सहयोग है। वे आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं। दो बहनों छवि मिश्रा व वैशाली मिश्रा तथा एक छोटे भाई आयुष मिश्रा के साथ पले बड़े आशुतोष मिश्रा का कहना है कि यदि इरादा पक्का हो तो इन्सान बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकता है। माता-पिता के इसी मूलमंत्र के चलते आज यह सफलता हासिल हुई। प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली रानी लक्ष्मीबाई की छात्रा अराधना शुक्ला पुत्री राजकुमार शुक्ला माता रीता शुक्ला भी अपनी सफलता के लिए अपने पालनहारों को ही इसका श्रेय देती हैं। उन्हें नेताओं से कोई उम्मीद नहीं है। इसी श्रृंखला में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली समीक्षा वर्मा पुत्री सुनील कुमार हसनपुर टांडा फतेहपुर आज अपनी इस सफलता से काफी खुश नजर आयीं। उसका कहना था कि मेरी प्रेरणास्रोत मेरी मां हैं। जिनके दिशा निर्देशों ने मुझे यह सफलता हासिल हुई।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा फल में बाराबंकी के होनहार छात्रों का सफल अभियान यहीं पर नहीं रूका बल्कि उन्होंने छठवें स्थान पर भी सफलता का परचम लहराया। सांई इण्टर कालेज के आदर्शकान्त शुक्ला जिनके पिता पेशे से शिक्षक हैं। आदर्श का कहना है कि जो 95.67 फीसदी अंक उसे हासिल हुए हैं उसके लिए मेरे पिता व गुरूजन हमारे मार्गदर्शक हैं। इसी स्थान पर आने वाले अध्ययन मिश्रा पुत्र विष्णुदत्त मिश्रा अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हैं। उन्हें क्रिकेट खेलना पसन्द हैं जबकि अध्ययन का साफ कहना है कि देश में भ्रष्टाचार बहुत है और इसे अगर कोई मिटा सकता है तो वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी। अध्ययन आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं। इस प्रकार बाराबंकी के छात्रों ने इण्टरमीडिएट परीक्षा फल के आने के बाद जो सफलता का अभियान जारी रखा था उसे हाईस्कूल के छात्रों ने भी सफलता के शिखर तक पहुंचाकर जिले का नाम रौशन कर दिया है। सांई इण्टर कालेज के डीके वर्मा व रानीलक्ष्मी बाई के प्रधानाचार्य रामकिशोर शुक्ला आज छात्रों की इस सफलता पर काफी प्रसन्न दिखायी दिये। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप, सांसद पीएल पुनिया, विधायक सुरेश यादव, जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

http://visfot.com/index.php/news/9361-up_high_school__topper.html

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors